20 साल का होने वाला है सलमान खान का बेटा

20 साल का होने वाला है सलमान खान का बेटा , बात ये है कि चाइल्ड एक्टर्स बड़े होकर कैसे दिखते हैं और क्या कर रहे हैं और सुपरस्टार्स बचपन में कैसे दिखते थे ये बातें जानने की लोगों की भारी इच्छा होती है। और इन बच्चों को देखने के बाद ही लोगों को ये एहसास होता है कि हां यार अब तो ये बच्चा भी बड़ा हो गया, तब हम कॉलेज में थे यानी अब हम बुड्ढे हो गए हैं।

2007 में आई पार्टनर सलमान खान और गोविंदा की हिट फिल्म थी। इसमें जहां दोनों एक्टर्स का ब्रोमांस देखने को मिला था। फिल्म में सलमान का एक और क्राइम पार्टनर था बाल कलाकार अली हाजी। अली ने फिल्म में लारा दत्ता के बेटे का किरदार निभाया था।

18 साल

आप सभी ने पार्टनर फ़िल्म तो ज़रूर देखी होगी नहीं भी देखी हो तो उसके गाने तो ज़रूर सुने होंगे। उस फ़िल्म में एक छोटा बच्चा भी था जो सलमान खान का बेटा बना था। उस बच्चे का नाम था ‘अली हाजी’। वो बच्चा अब बड़ा हो गया है।

अब बच्चा था तो बड़ा तो होगा ही। हाजी अब काफी हैंडसम हो गया है। 19 की उम्र में भी वो किसी रोमांटिक हीरो से कम नहीं लग रहा है। 20 साल का तो होने जा रहा है।

18 साल

पार्टनर में ही नहीं बल्कि अली को फना, ता रा रम पम, माई फ्रेंड गणेशा, लाइफ पार्टनर, पाठशाला और राइट या रॉन्ग में भी देखा गया था। इसके अलावा कभी खुशी कभी गम और द्रोण में उन्होंने स्पेशल अपियरेंस दिया था।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like