बॉलीवुड की इन 8 एक्ट्रेसेज ने वेश्या का किरदार निभाकर मचा दिया था तहलका!
बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों ने पर्दे पर वेश्या के किरदार को एक नया मुकाम दे दिया था। हलांकि फेहरिस्त तो काफी लंबी है लेकिन यहां हम आपको चुनिंदा 8 अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं और हो सकता है कि आपने ये सारी फिल्में देख भी रखी हों और अगर ना देखी हों तो आप इन फिल्मों को ज़रूर देखें।
विद्या बालन
विद्या बालन ने अपनी फिल्म बेगम जान में तवायफ का रोल निभाया है जिसे काफी तारीफे भी मिली थी। यह फिल्म आजादी के समय बटवारे के एक किस्से को बयां करती है। इससे पहले विद्या डर्टी पिक्चर में एक बेहद बोल्ड रोले प्ले कर चुकी है।
बिपासा बासु
फिल्म नो एंट्री में भी बिपासा बासु कुछ ऐसे ही रोल में नजर आयी थी जब अनिल कपूर अपनी पत्नी के जाने पर उसे अपने घर पर बुलाता है। फिल्म में बिपासा अपने पति के इलाज के पैसे के खातिर यह कम करती है। यह फिल्म सुपरहिट रही थी।
करीना कपूर
करीना कपूर ने अपनी फिल्म चमेली में भी कुछ ऐसा ही रोल प्ले किया था हालाँकि वो फिल्म बहुत बड़ी हिट तो नही हुई लेकिन उनके काम को सराहा जरुर जाता है।
रानी मुखर्जी
रानी मुखर्जी ने अपनी फिल्म लागा चुनरी में दाग में एक हाईप्रोफाइल एस्कॉर्ट का रोल प्ले किया है जो पैसे की कमी से जूझते हुए इस पेशे में आ जाती है।
सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन ने भी फिल्म चिनगारी में ऐसा ही रोल प्ले किया है और उनकी इस फिल्म के लिए उन्हें कई बार सम्मानित भी किया गया है। उन्होंने इस रोल को बखूबी निभाया है।
तब्बू
तब्बू ने भी मधुर भंडारकर की फिल्म चांदनी बार में ऐसा ही रोल प्ले किया है इसमें हीरोइन अपने पति की मौत के बाद इस पेशे को अपना लेती है। यह फिल्म सुपरहिट रही और इसने तब्बू और निर्देशक मधुर भंडारकर के करियर को नई ऊंचाईया दी।
माधुरी दीक्षित
शाहरुख़ खान की फिल्म देवदास में माधुरी दीक्षित ने चंद्रमुखी का रोले निभाया है। यह रोल इतिहास में सबसे प्रसिद्ध रोल में से एक है। इस अभिनय के लिये आज भी माधुरी को याद किया जाता है।
मनीषा कोइराला
मनीषा कोइराला ने भी अपनी फिल्म मार्किट में ऐसा ही रोल प्ले किया लेकिन वो फिल्म कुछ कारणों से एक बड़ी हिट नही हो पायी थी। लेकिन मनीष को रोल को काफी सराहा गया था।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।