काजोल को शादी के बाद अजय देवगन अक्सर डांटते थे, जानिए क्यों
काजोल को शादी के बाद अजय देवगन अक्सर डांटते थे, जानिए क्यों , अभिनेत्री काजोल को बॉलीवुड की सबसे बिंदास और चुलबुली एक्ट्रेस माना जाता है जो इतनी हंसमुख हैं कि गंभीर से गंभीर व्यक्ति को हंसा दें। लेकिन उनकी इसी आदत की वजह से उन्हें कई बार डांट भी सुननी पड़ी है और वो भी अपने पति अजय देवगन के द्वारा।
काजोल ने एक इंटरव्यू में कहा कि ‘ मुझे नहीं पता कि डिप्लोमेटिक कैसे होते हैं। मैं अक्सर पार्टियों में सामने वाले को वही कह देती हूं जो मैं उसके लिए फील करती हूं या फिर जो बात मुझे सही और सच लगती है वो मैं मुंह पर बोल देती हूं।’
काजोल के मुताबिक उनकी इसी आदत की वजह से कई बार अजय देवगन ने उन्हें डांटा भी है और सलाह भी दी है। बतौर काजोल ‘ मैं डिप्लोमेसी को कभी इतना गंभीरता से नहीं लेती, हालांकि इसकी वजह से कई बार अजय देवगन को इस आदत से नुकसान पहुंचा है।
अजय कहते हैं कि बातों को घुमा फिराकर कहना सीखो लेकिन मुझे लगता है कि मैं तीखी बातों को भी इतने सभ्य तरीके से बोल लेती हूं कि सामने वाले को बुरा नहीं लगता है। मेरे लिए डिप्लोमेटिक होने बहुत मुश्किल है क्योंकि मैं अपना ही बोला हुआ झूठ भूल जाती हूं।’ काजोल अपने आपको खुश किस्मत समझती हैं कि चुभती हुई बात करने के बावजूद लोग उन्हें माफ कर देते हैं।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।