दिशा पटानी का वीडियो हुआ लीक, 19 साल की उम्र थी तब दिशा की
दिशा पटानी का वीडियो हुआ लीक, 19 साल की उम्र थी तब दिशा की , बॉलीवुड में बेहद कम समय में बड़ा नाम कमाने वाली एक्ट्रेस में इनदिनों दिशा पटानी का नाम टॉप पर है । बॉलीवुड की महज एक फिल्म करने के बाद ही मशहूर हुई इस एक्ट्रेस का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है । इस ऑडिशन के वक्त दिशा की उम्र 19 साल थी और वह किसी कोल्ड क्रीम के विज्ञापन के लिए शूट कर रही थीं। ऑडिशन वीडियो में दिशा अपनी प्रोफाइल बताती हुई नजर आती हैं।
दिशा ने बॉलीवुड में एक आउडसाइडर के तौर पर आज जो पहचान बनाई है उसे देखकर साफ कहा जा सकता है कि इस एक्ट्रेस के लिए इस मुकाम तक पहुंचने का सफर आसानी नहीं रहा होगा । दिशा के वायरल हो रहे वीडियो में उनका एक्टिंग को लेकर जुनून और हार्डवर्क साफतौर से देखा जा सकता है । यू टयूब पर शेयर किए गए इस वीडियो में दिशा बेहद मासूम और क्यूट नजर आ रही है ।
वीडियो में दिशा के हाथ में एक बोर्ड नजर आ रहा है, जिसमें उनकी उम्र, हाइट, और शूटिंग डेट दिख रही है। इसके बाद दिशा से पूछा जाता है कि आप रिक्वायरमेंट डेट पर अवेलेवल हैं, तो इस पर वो जवाब देती हैं- यस।
ऑडिशन के वक्त दिशा कहती हैं- ना ना ना , तेरी कोल्ड क्रीम तू रख। इसके बाद दिशा कहती हैं इस साल सर्दियों में मैं अपने निखार को हां कहूंगी। टाइगर श्रॉफ के साथ डेटिंग कर रहीं 24 साल की दिशा ने 17 साल की उम्र में एक फोटोशूट कराया था।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमेंTwitterपर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।