काइली जेनर बनने वाली हैं मां, होने वाले बच्चे के दो-दो दावेदार बाप!

काइली जेनर बनने वाली हैं मां, होने वाले बच्चे के दो-दो दावेदार बाप! , जेनर अपनी तस्वीरों की वजह से ज्यादा सुर्खियों में रहती हैं लेकिन प्रेग्नेंट होने के बाद इन दिनों अपनी तस्वीरें कम शेयर कर रही हैं। हमेशा अपनी पूरी बॉडी की तस्वीरों को शेयर करने वाली काइली की हालिया तस्वीरें में उनके चेहरे का क्लोजअप ही नजर आ रहा है।

पिछले तीन साल से रिलेशन में रहे जेनर और ट्यागा इस साल अप्रैल के महीने में अलग हो गए। बता दें कि जेनर जिस दौरान ट्यागा के साथ रिलेशनशिप शेयर करती उस वक्त वह मां बनने की इच्छा रखती थीं। जेनर के मां बनने को लेकर उनके परिवार वाले नाखुश हैं मगर अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काइली बेहद उत्साहित नजर आ रही हैं। काइली के परिवार वालों के मुताबिक मां बनना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है उनके मुताबिक उनकी बेटी इस जिम्मेदारी के लिए काफी छोटी है।

20 साल की टीवी सैलिब्रिटी अपने ब्वॉयफ्रैंड ट्रैविस स्कॉट के बेबी की मां बनने वाली हैं। जेनर के होने वाले बच्चे के ‘पिता’ के दो दावेदार सामने आए थे।

बता दें कि काइली के एक्स ब्वॉयफ्रैंड ट्यागा का कहना था कि जेनर दरअसल ट्रैविस स्कॉट के बच्चे की नहीं बल्कि उनके बच्चे की मां बनने वाली हैं। सोशल मीडिया पर अपने बच्चे की दावेदारी बताते हुए ट्यागा ने काइली के प्रेग्नेंसी की खबर को शेयर करते हुए लिखा, ”यह मेरा बच्चा है।” ट्यागा ने कुछ वक्त बाद इस पोस्ट को डिलीट कर दिया था।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमेंTwitterपर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like