शायमा अहमद ने इतने सेंशुअल तरीके से केला खाया कि हो सकती है 3 साल की जेल!
शायमा अहमद ने इतने सेंशुअल तरीके से केला खाया कि हो सकती है 3 साल की जेल! , मिस्र की सिंगर शायमा अहमद को उसके म्यूजिक वीडियो में सेंशुअल तरीके से केले खाने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है। ये बात सुनने में थोड़ी अजीब लग सकती है लेकिन सच है। म्यूजिक वीडियो में शायमा क्लास टीचर बनी हुई हैं और सेंशुअल अंदाज में स्टूडेंट्स के सामने केला खाती नजर आ रही हैं।
उनके परफॉर्म करने पर भी रोक लगा दी गई है। गिरफ्तारी के बाद कहा जा रहा है कि शायमा तीन साल के लिए जेल भेजी जा सकती है। पूरे मामले के सामने आने और बवाल होने के बाद 21 वर्षीया शायमा ने माफी भी मांग ली है। उन्होंने कहा है कि मैं उन लोगों से माफी मांगती हूं जिन्हें इस क्लिप ने अपसेट किया है।
यही नहीं इस सॉन्ग में दिखाया गया है कि उनके पुरुष छात्र भी इसको फॉलो करते हैं। वीडियो को समाज के लिए बुरा बताकर शायमा को गिरफ्तार किया गया है। इस वीडियो में शायमा ने लॉन्जरी भी पहनी है, इसे भी गलत बताया जा रहा है।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।