सनी लियोन का ड्राइवर ही जब हो गया उनका आशिक, कर दी डर्टी हरकत!
सनी लियोन का ड्राइवर ही जब हो गया उनका आशिक, कर दी डर्टी हरकत! सनी लियोन को उनके ड्राइवर ने एक बार ऐसा मैसेज भेजा कि सनी लियोन को उसे पढ़ कर होश उड़ गए। दरअसल फिल्म तेरा इंतज़ार के प्रमोशन के दौरान मेनएक्सपी ने सनी लियोन और अरबाज़ खान से बातचीत की। जिसमें उन्होंने उन सवालों के जवाब दिए जो फैंस जानना चाहते हैं।
सनी और अरबाज से जब दिलचस्प सवाल पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी किसी को डर्टी मैसेज गलती से भेजा है? इसके जवाब में अरबाज ने कहा- ऐसा हो जाता है। वहीं सनी ने अपना एक वाकया शेयर किया। जिसमें उन्होंने बताया कि मुझे एक मैसेज मेरे एक ड्राइवर से मिला था, जो मेरे यहां काम करता था। उसे जब पता चला तो उसने कहा हे भगवान! माफ कीजिए। मैं किसी और को भेज रहा था। जिसके जवाब में मैंने कहा- यह बहुत गलत बात है। मैंने फिर उसे कभी नहीं देखा।
बॉलीवुड एक्ट्रैस सनी लियोन अपने अमेजिंग डांस मूव्स की बदौलत वो लाखों लोगों के दिलों पर राज करती हैं। इस शुक्रवार को उनकी फिल्म तेरा इंतजार रिलीज होने वाली है। जिसमें वो पहली बार सलमान खान के छोटे भाई अरबाज खान के साथ स्क्रिन शेयर करते हुए नजर आएंगी।तेरा इंतजार एक थ्रिलर लव स्टोरी है। जिसमें सनी और अरबाज प्रेमी की भूमिका में हैं।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमेंTwitterपर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।