सलमान खान थे स्कूटर पर , कार से आए सूरज बड़जात्या और साइन कर लिया

सलमान खान थे स्कूटर पर , कार से आए सूरज बड़जात्या और साइन कर लिया , बात 1980 के दशक के मध्य की है। सलमान खान कॉलेज की पढ़ाई छोड़ चुके थे। मॉडलिंग का काम चल रहा था। फिल्म ‘फलक’ में वे असिस्टेंट डायरेक्टर का कर चुके थे और फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ में उनके पल्ले ऐसा रोल पड़ा था जिस पर किसी का ध्यान ही नहीं गया था। सलमान पूरी तरह फुरसत में थे और उनका ज्यादातर वक्त होटल ‘सी रॉक’ में जिम करते हुए बीतता था।

सलमान खान थे स्कूटर पर , कार से आए सूरज बड़जात्या और साइन कर लिया

किसी ने उन्हें बताया कि राजश्री के सूरज बड़जात्या फिल्म बनाने की तैयारी में हैं। साथियों के बार-बार धकेले जाने के बाद सलमान ने सूरज से मुलाकात की। सूरज ने उन्हें आॅडिशन के लिए बुलाया। सलमान अपने और एक दोस्त के गाड़ीभर कपड़ों के साथ आॅडिशन देने पहुंचे। दिनभर की मेहनत के बाद सूरज ने सलमान को साफ कह दिया ‘तुम बढ़िया हो लेकिन मैंने अपनी फिल्म के हीरो के लिए दो नाम पहले ही सोच रखे हैं।’

सलमान खान थे स्कूटर पर , कार से आए सूरज बड़जात्या और साइन कर लिया

उन दो नामों को सुनकर सलमान के दिल ही बैठ गया। वे मानकर चल रहे थे कि अब यह फिल्म उन्हें नहीं मिलना है। लंबा वक्त बीत गया। इसके बाद की बात को सलमान ने एक इंटरव्यू में कुछ यूं कहा है ‘ एक दिन मैं स्कूटर पर यूं ही बैठा हुआ था। देखता हूं कि सामने से एंबेसेडर में सूरज बड़जात्या चले आ रहे हैं। कार से उतर कर उन्होंने मुझे कुछ कागज थमाए और साइन करने को कहा। मैंने जानना चाहा कि यह क्या है तो जवाब मिला कि हम तुम्हें ‘मैंने प्यार किया’ के लिए साइन कर रहे हैं।’

सलमान खान थे स्कूटर पर , कार से आए सूरज बड़जात्या और साइन कर लिया

दरअसल सलमान के पिता सलीम खान तय कर चुके थे कि वे अपने फिल्मी संबंधों के जरिए सलमान खान को काम नहीं दिलवाएंगे। सलमान के पास अपनी कोशिशों के अलावा कोई चारा न था। आपको बता दें कि जब सलमान ने यह फिल्म साइन की थी तब वे केवल 23 साल के थे। आज वे 53 साल के हो गए हैं और आज तो उनका जन्मदिन भी है।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like