ऋचा चड्ढा ने जमकर धोया एयर इंडिया को, फ्लाइट कैंसिल होने पर थीं नाराज़
ऋचा चड्ढा ने जमकर धोया एयर इंडिया को, फ्लाइट कैंसिल होने पर थीं नाराज़, ऋचा चड्ढा इन दिनों अपनी फिल्म ‘फुकरे रिटर्न्स’ का प्रमोशन कर रही हैं। इस दौरान उनका गुस्सा तब सातवें आसमान पर पहुंच गया, जब वह एक पार्टी में शामिल होने के लिए चंडीगढ़ से मुंबई जा रही थीं। जब ऋचा एयर इंडिया की फ्लाइट पकड़ने एयरपोर्ट पहुंचीं तो उन्हें पता चला कि उनकी फ्लाइट कैंसल हो गई है। फ्लाइट को 3:30 बजे चंडीगढ़ से रवाना होना था।
Hey @airindiain. Please get me out of Chandigarh to Mumbai. You cancelled the 3.30 pm flight ! Need to attend the success party of @FukreyReturns 😪
— TheRichaChadha (@RichaChadha) December 11, 2017
ऋचा का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उन्होंने आगे लिखा, ‘अगर आप कोई भी फ्लाइट कैंसल करते हैं तो आपको पहले बताना चाहिए ताकि हम कुछ और इंतजाम कर सकें। अगर आप सच में शर्मिंदा हैं तो मेरे लिए चार्टर प्लेन भेजिए।’
If you’re really apologetic, get me a charter. Come on. https://t.co/CALT93yJ5z
— TheRichaChadha (@RichaChadha) December 11, 2017
ऋचा ने एयर इंडिया को टैग करते हुए ट्विटर पर कई ट्वीट किए। उन्होंने लिखा, ‘एयर इंडिया, मुझे चंड़ीगढ़ से मुंबई के लिए किसी भी तरह बाहर निकालें। आपने दोपहर 3.30 बजे की फ्लाइट कैंसल कर दी है। मुझे फुकरे रिटर्न्स की सक्सेस पार्टी अटेंड करनी है।’
I need to go. Plz get someone to give me an airlift. Need to be in Mumbai by 8 pm. https://t.co/CALT93yJ5z
— TheRichaChadha (@RichaChadha) December 11, 2017
ऋचा के ट्वीट के बाद एयर इंडिया ने उनसे माफी मांगते हुए चंडीगढ़ ऑफिसर से संपर्क करने को कहा। साथ ही उन्हें एक कस्टमर केयर नंबर भी दिया। इसके बाद एयर इंडिया के ट्वीट का जवाब देते हुए ऋचा ने लिखा, ‘मुझे रात को 8 बजे पार्टी अटेंड करनी है, प्लीज किसी को भेजिए और मुझे यहां से निकलवाइए।’
I’d have believed it if you’d have cared to inform us that the flight is canned.We found out from Jet. What can one say except that you’re living upto your reputation. This is coming from an @airindiain loyalist.We’d have made arrangements if you told us in time.Disappointed https://t.co/CALT93yJ5z
— TheRichaChadha (@RichaChadha) December 11, 2017
हाल ही में ऋचा उस वक्त चर्चा में आईं थीं जब उन्होंने कहा था कि अगर बॉलिवुड में यौन उत्पीड़न की बात होगी तो इंडस्ट्री अपने कई हीरो खो देगी। उन्होंने कहा था कि उन्हें नहीं लगता है कि हमारे देश में विक्टिम का नाम उजागर कर उसे शर्मिंदा करने की संस्कृति को देखते हुए ऐसा जल्दी हो पाएगा। हालांकि, जब ऐसा होगा है तो पूरा ढांचा बदल जाएगा।
उन्होंने कुछ वक्त पहले ट्विटर पर अपने फैन्स को फटकार लगाई थी। उन्होंने लिखा था, ‘बांद्रा में कुछ अति उत्साहित फैन्स ने बाइक पर मेरा पीछा किया। आप सड़क पर पैदल चलने वालों और दूसरी गाड़ियों की सुरक्षा के लिए खतरा हैं। फोटो खिंचाने के लिए पूछने का यह कोई तरीका नहीं होता। सुधर जाइए।’
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमेंTwitterपर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।