तमाचा दूं क्या मुहं पर अभी, वहीं गिरोगे, ज़रीन खान ने सबके सामने कहा!

तमाचा दूं क्या मुहं पर अभी, वहीं गिरोगे, ज़रीन खान ने सबके सामने कहा! बॉलीवुड एक्टर्स आए दिन किसी न किसी बात को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आते ही रहते हैं। इनमें कई दफा ऐसे ट्रोलर्स से भी स्टार्स का सोशल साइट्स पर सामना पड़ता है जो कि अभद्र भाषा का तक प्रयोग कर देते हैं।

बीते दिनों समांथा रूथ प्रभु के बाद जरीन खान ने जिस अंदाज में ट्रोलर्स को जवाब दिया है वो काबिले तारीफ है। इतना ही नहीं जरीन के इस जवाब को लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं।

जरीन ने इस प्रोमो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, ‘अगर आपको कुछ कहना है तो मेरे मुंह पर कहिए, न की भीड़ में एक यूजरनेम की आड़ में’। जरीन ने जाहिर है इस प्रोमो के जरिए उन ट्रोलर्स को जवाब दिया है, जिनके चलते वह भी कभी न कभी ट्रोलिंग का शिकार हुई हैं।

जरीन से कहा, ट्रोल करते वक्त लोग बिना सोचे—समझे कुछ भी लिख लेते हैं, जो ​केवल सेलेब्स को परेशान ही नहीं करता, बल्कि इसका असर उनके दोस्तों और परिवार पर भी पड़ता है। बता दें कि जरीन ने ये सारी बातें एमटीवी के नए शो ‘एमटीवी ट्रोल पुलिस’ में कही हैं।

अभी हाल ही में इस शो का प्रोमो भी सामने आया है, जिसमें जरीन शो के होस्ट रणविजय के साथ एक ट्रोलर को सबक सिखाते हुए कहती हैं कि दूं एक तमाचा मुंह पर अभी…वहीं गिरेगा सीधा।

दरअसल सलमान खान की फिल्म ‘वीर’ से अपना डेब्यू करने वाली जरीन खान ने ट्रोलर्स को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया है। हाल ही में जरीन खान ने सोशल मीडिया पर होने वाली ट्रोलिंग को लेकर अपना दर्द बयां किया है।

जरीन ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उनकी मां सोशल मीडिया पर नहीं हैं, क्योंकि जिस तरह से उन्हें ट्रोल किया जाता है, इससे उनकी मां जरूर परेशान हो जातीं।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमेंTwitterपर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like