शम्मी आंटी का 89 साल की उम्र में निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर

शम्मी आंटी काअसली नाम था नर्गिस राबदी

शम्मी आंटी का 89 साल की उम्र में निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर, कई बॉलीवुड फिल्मों और टीवी सीरियलाें में नजर आ चुकीं दिग्गज ऐक्ट्रेस शम्मी आंटी का 89 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन पर बॉलिवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर दुख जताया।

बता दें, शम्मी आखिरी बार फराह खान और बोमन ईरानी स्टारर फिल्म ‘शीरीं फरहाद की तो निकल पड़ी’ में नजर आई थीं। अमिताभ बच्चन ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘शम्मी आंटी.. बेहतरीन ऐक्ट्रेस और हमारी फैमिली फ्रेंड, फिल्म इंडस्ट्री को अपने वर्षों के योगदान के बाद दुनिया से चली गईं! वह लंबी बीमारी से जूझ रही थीं, दुखद.. धीरे-धीरे सभी जा रहे हैं..।’

बता दें, इससे पहले 24 फरवरी को ऐक्ट्रेस श्रीदेवी का दुबई में निधन हुआ था।

बता दें कि शम्मी, सलमा ख़ान, साधना, आशा पारेख, हेलन, वहीदा रहमान और शम्मी कपूर का एक गैंग हुआ करता था। सभी महीने में एक बार गेट टूगेदर ज़रूर किया करते थे। शम्मी ने ना सिर्फ फ़िल्मों में अभिनय किया है, बल्कि टीवी शोज़ से भी वो जुड़ी रही हैं।

उनके चर्चित शो ‘देख भाई देख’ को कौन भूल सकता है? ‘ज़ुबान संभाल के’, ‘फ़िल्मी चक्कर’ जैसे शो में भी उन्होंने अभिनय किया। उनके नाम लगभग 200 फ़िल्में दर्ज हैं। उन्होंने छोटी उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था।

बता दें, शम्मी का असली नाम नर्गिस राबदी था। उन्होंने फिल्म प्रड्यूसर सुल्तान अहमद से शादी की थी। शम्मी ने ‘कुली नंबर 1’, ‘खुदा गवाह’, ‘हम’, ‘अर्थ’, ‘द बर्निंग ट्रेन’ जैसी कई फिल्मों में काम किया।

वहीं, छोटे पर्दे पर वह ‘देख भाई देख’, ‘जबान संभाल के’, ‘श्रीमान श्रीमती’, ‘कभी ये कभी वो’ और ‘फिल्मी चक्कर’ जैसे मशहूर टीवी शोज में नजर आईं।शम्मी ने मधुबाला, नर्गिस, दिलीप कुमार जैसे वेटरन के साथ भी काम किया है।

उनकी यादगार फ़िल्मों में ‘मल्हार’, ‘संगदिल’, ‘हाफ टिकट’, ‘जब जब फूल खिले’, ‘सजन’, ‘डोली’, ‘उपकार’, ‘इत्तेफ़ाक़’ जैसी फ़िल्में शामिल हैं।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमेंTwitterपर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like