हॉलीवुड फिल्में, जिन्हें 18+ वाले लोग ही देखें तो अच्छा है
हॉलीवुड में यूं तो एक से बड़कर एक रोमांटिक और बोल्ड फिल्में बनीं हैं। लेकिन बोल्ड हॉलीवुड में कुछ फिल्में अपनी बेजोड़ कहानी और बेहतरीन रोमांस सीन के चलते न केवल चर्चा में रही बल्कि बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई का रिकार्ड भी बनाया।
कुछ हॉलीवुड फिल्में अपनी बोल्ड सीन के चलते विवाद का केंद्र बिंदु भी बनीं, लेकिन बोल्ड हॉलीवुड में कहानी की डिमांड के चलते एक्टर और हॉलीवुड एक्ट्रेस ने फिल्म को रियलिस्टिक टच देते हुए बेहद शानदार अंदाज में रोमांस को पर्दे पर दिखाया।
एक फिल्म जिसकी कहानी में बेहतरीन रोमांस हो, जिसकी पटकथा शानदार हो और जिसमें एक्टर और एक्ट्रेस के हर सीन में जीवंतता। बोल्ड हॉलीवुड में ऐसी फिल्मों में ‘टाइटैनिक’,’डर्टी डांसिग’, ‘बेसिक इंस्टिकट’ ,’प्रिटी वुमन’ और ‘मैच पांइट’ जैसी शानदार हॉलीवुड फिल्में हैं।
अगर आप रोमांटिक फिल्में पसंद करते हैं तो आपके लिए आज हम बोल्ड हॉलीवुड की ऐसी ही रोमांस से भरपूर बेहतरीन कहानी पर बनीं 30 रोमांटिक हॉलीवुड फिल्मों की खास बातें आपको बता रहे हैं जिनको आप एक बार जरूर देखना पसंद करेंगे। रोमांस से भरपूर हॉलीवुड फिल्में अपने रोमांटिक और बोल्ड लव सीन के लिए भी बेहद चर्चित रही थी।
pretty woman: एक बिजनेसमैन जो अच्छा खासा कमाता है लेकिन वह एक वेश्या को रखता है जिससे वह प्यार कर सके। सबकुछ होने के बावजूद भी उसे उसकी ज़िन्दगी में कुछ सूनापन लगता है।
crazy stupid love: जॉन रेक्वा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में यह दिखाया गया है की जब एक महिला अपने पति को तलाक के लिए कहती है तो कैसे उसका हस्बैंड चेंज हो जाता है। और कैसे वह लड़कियों के साथ मौज-मस्ती करता है।
Little children: सारा और ब्रैड संबंधित विवाह से नाखुश है,सामाजिक बनते है और जल्द ही गुस्से में आते है। जबकि दोनों उनके बंधन को तर्कसंगत करते है, उनके समुदाय को परेशानी झेलनी पड़ती है,जब यौन संबंध अपराधी रोनी लौटता है।
Cruel intentions: यह फिल्म इस कहानी पर आधारित है की कैसे एक लड़की अपनी वर्जिनिटी लूस करती है और उसका नतीजा क्या होता है।
In the cut: 2003 में आई इस फिल्म में फ्रांनी एवेर्य नाम की एक प्रोफेसर थी जो एक खूबसूरत महिला का मर्डर केस सोल्व करने में पुलिस की मदद करती है।
Mulholand drive: नाओमी वत्स और लौरा के जैसे प्यार का अंदाज किसी ने नहीं देखा होगा। उनकी ये जोड़ी दर्शकों ने बहुत पसंद की थी।
Fear: जब निकोल डेविड से मिलती है तब सब अच्छा था पर कुछ समय बाद कैसे उसका दूसरा रूप निकोल के सामने आता है जिसमे उसके सपने काली अँधेरी रात में बदल जाते हैं और डेविड का प्यार डर में।
The notebook: अपने नोटबुक के बाहर एक दैनिक आधार पर, अल्जाइमर से ग्रस्त है, जो एक बूढ़ी औरत के लिए ड्यूक अली और नूह,दो प्रेमियों की कहानी पढ़ता है जो भाग्य से अलग हो गए थे।
Twilight: यह एक रोमांटिक एक्शन फिल्म थी जिसमे एडवर्ड और बेला ने खुलकर रोमांस किया है।
I am love: एक बहुत ही प्यारी सी कहानी है जब तिल्दा अपने हॉट इतालियन बॉयफ्रेंड के साथ स्विंटन घूमती है तब उसकी जर्नी कैसे जाती है।
Risky business: अपने माता पिता छुट्टी पर जाने के बाद उनकी गैरमोजुदगी मे एक उच्च वर्ग की उपनगरीय किशोरी अपने घर को एक वेश्यालय मे बदल देती है।
Savages: दो दवा विक्रेता, मैक्सिकन ड्रग कार्टेलके द्वारा अपह्रत दोस्त को बचाने के लिए निकल पड़ते हैं।
Ghost: कैसे एक लड़की के अंदर भूत आकर वह लड़की को सेक्स करने क लिए प्रेरित करता है।
91/2 weeks: कैसे एक लड़की अपना रिश्ता खराब करती है क्योंकि वो सेक्स करने की आदि हो चुकी होती है।
The lover: यह एक हॉरर मूवी है पर इसमें बहुत से इंटीमेट सीन दिखाई गए हैं।
Top gun: अपने दोस्त को खोने के बाद, शीर्ष पायलट मवेरिक खुद के एवज में एक दूसरा मौका देता है। वह अपने सबसे अच्च कार्य करने के लिए संघर्ष करता है और असैनिक प्रशिक्षक चार्ली के साथ प्यार में पड़ता है।
Atonemnet: इस फिल्म में केइरा और जेम्स लाइब्रेरी में बंद हो जाते है। जहां उनके बीच भरपूर सेक्स दिखाया गया है।
A history of violence: इस फिल्म में अलग-अलग जगह सेक्स करने की जगह बताई गई है।
Y tu mama tambien: कैसे एक लड़की अपनी मन की इच्छा पूरी करने के लिए कुछ भी करती है।
Troy: पुरातन ग्रीस, पॅरिस राजकुमार की आत्मा मेनेलास द्वारा टॉय में प्रहार कराती है।
Love and others drugs: कैसे किसी को ड्रग्स के सिवाए प्यार की भी लत लग सकती है।
Match point: वुडी एलन के निर्देशन में बनी हुई ये फिल्म एक ड्रामा फिल्म है।
Eyes wide suit: जब किसी इंसान का दिमाग खराब होता है तो वह ऐसा क्या करता है जिससे उसका दिमाग शांत होता है।
Black swan: इस फिल्म में लड़कियों के बीच के इंटीमेट सीने दिखाए गए हैं।
Body heat: 1981 की यह फिल्म उस समय की सबसे रोमांटिक फिल्म थी।
The lucky one: इराक युद्ध से लौटने के बाद, अकेला और उदास नौसैनिक औरत को खोजने की कोशिश करता है,जिसे विश्वास है कि वह उसके लिए भाग्यशाली है। उसके परिवार के साथ रहते हुए वह अंत में शांति पाता है।
40 days and 40 night: 40 दिन और 40 राते कैसे एक साथ बिताते है। क्या हुआ 40 दिन और 40 रातो में ।
Something new: यह फिल्म सेक्स के ऊपर ही आधारित है।
Titanic: कैसे एक जहाज में जैक और रोज को एक दूसरे से बेहद प्यार हो जाता है।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।