मौनी रॉय ने लाल साड़ी में ढाया कहर, दीवाने हुए फैन्स

बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं मौनी रॉय

मौनी रॉय ने लाल साड़ी में ढाया कहर, दीवाने हुए फैन्स, मौनी रॉय टीवी की जानी मानी अभिनेत्रियों में से एक है। इस समय मौनी पर हर किसी की नजरें है और हो भी क्यों ना…लाखों करोड़ो दिलों की धड़कन बन चुकी मौनी बॉलीवुड में डेब्यू जो करने वाली है।

बता दें कि पिछले दिनों ही बुल्गारिया में इस फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी हुई है और अब मौनी अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिता रही है। हाल ही में मौनी ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरों को साझा किया है।

इन तस्वीरों में मौनी लाल रंग की खूबसूरत साड़ी में नजर आ रही है। इस खूबसूरत साड़ी अलावा गोल्डन रंग के झुमके, लाल रंग की लिपस्टिक और बिंदी ने मौनी के लुक में चार चांद लगा दिए है।

 

Saree for the day ~ a Tagore girl forever

A post shared by mon (@imouniroy) on

मौनी रीमा कागती की फिल्म ‘गोल्ड‘ से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखेंगी। इस फिल्म में वह अक्षय कुमार के अपोजिट नजर आएंगी। इसी के साथ वह रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रहमास्त्र‘ में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगी।

इस फिल्म में आलिया नकारात्मक भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म में मौनी के किरदार को लेकर एक सूत्र ने कहा था कि इस फिल्म में आलिया रणबीर के साथ नजर आएंगी और मौनी इस फिल्म में विलेन की भूमिका में दिखेगी।

अपनी पहली फिल्म ‘गोल्ड’ को लेकर मौनी ने कहा था कि काफी लम्बे समय तक मुझे नहीं पता था कि मैं यह फिल्म कर रही हूं या नहीं। ऑडिशन देन के 2 महीने बाद मुझे पता चला कि मेरा सेलेक्शन हो चुका है। मैं काफी खुश थी।

 

Colonel Patch & i at random

A post shared by mon (@imouniroy) on

टीवी सीरियल नागिन से फेमस हुई एक्ट्रेस मौनी रॉय की फैन फॉलोइंग आज भी बरकरार है। अपनी अदाओं की वजह से मौनी हमेशा ही सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं। मौनी की एक्टिंग को तो लोग पसंद करते ही हैं लेकिन उनका फैशन सैन्स भी लोग फॉलो करते हैं। इसी वजह से कई लड़कियां मौनी को फॉलो करती हैं।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमेंTwitterपर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like