सनी लियोनी ने जब अपनी पहली पोर्न फिल्म देखी तो कई घंटे तक वो रोती रहीं

सनी लियोनी ने जब अपनी पहली पोर्न फिल्म देखी तो कई घंटे तक वो रोती रहीं, सनी लियोनी ने जब पहली बार पोर्न फिल्मों में काम करने के बाद अपनी पहली फिल्म देखी तो वो फूट फूट कर रोने लगीं। गुरुनानक जी की तस्वीर के सामने हाथ जोड़े वो घंटों खड़ी रहीं और माफी मांगती रही।

सनी लियोनी की बायोपिक वेबसीरिज़ ‘करणजीत कौर : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी’ शुरू हो चुकी है और अपनी रिलीज़ के साथ ही ये सीरीज काफी चर्चा में हैं। ज़ी 5 चैनल पर प्रसारित हो रही इस वेबसीरीज में एक साधारण लड़की करणजीत कौर से लेकर अदाकारा सनी लियोनी के बनने तक के सफर को दिखाया गया है।

इस सीरीज के एक सीन में सनी लियोनी गलती से पहली बार पॉर्न फिल्म देख लेती हैं और इस फिल्म को देखने के बाद वो बेहद असहज महसूस करती हैं और रोने लगती हैं।

रोते हुए वो गुरूनानक की तस्वीर के सामने हाथ जोड़कर सनी माफी मांगती हैं और कहती हैं, ‘बाबा जी मुझे पता नहीं था और मुझसे गलती हो गई।’

इस सीन के बाद अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि सनी बचपन में किसी भी आम लड़की की तरह ही अपना जीवन बिता रही होती हैं। एक दौर के बाद जब उन्हें पोर्नोग्राफी में बेशुमार पैसा मिलने लगता है तो वे इस प्रोफेशन की तरफ मुड़ जाती हैं।

फिल्म में ये भी दिखाया गया है कि कैसे वे अपने भाई के नाम का इस्तेमाल कर पॉर्न इंडस्ट्री में कदम रखती हैं। सनी पिछले कुछ समय से अपनी इस बायोपिक का प्रमोशन करने में लगी हुई थीं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी इस सीरीज का काफी प्रमोशन किया है।

खास बात यह है कि इसमें वे खुद की भूमिका खुद निभा रही हैं, जो कि आजतक किसी बायोपिक में नहीं हुआ है। संजू की तरह ही सनी को भी इस सीरीज में विक्टिम की तरह पेश किया गया है।

इस सीरीज के पहले सीजन में सनी के 2003 से 2013 के सफर को दिखाया गया है। इस वेबसीरीज की कहानी शुरू होती है जब सनी एक पत्रकार को अपनी जिंदगी के बारे में जानकारी दे रही होती हैं।

सनी लियोनी की इस वेबसीरीज को ZEE5 पर देखा जा सकता है। आदित्य दत्त की डायरेक्शन में बनी इस बायोपिक में खुद सनी लियोनी ने एक्ट किया है। इससे पहले आदित्य दत्त टेबल न. 21 और आशिक बनाया आपने जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमेंTwitterपर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like