वरूण धवन ने सुई धागा में सीखा शर्ट सिलना, एक शर्ट सिल कर पापा डेविड धवन को किया गिफ्ट
वरूण धवन ने सुई धागा में सीखा शर्ट सिलना, एक शर्ट सिल कर पापा डेविड धवन को किया गिफ्ट, वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की अपकमिंग फिल्म ‘सुई धागा – मेड इन इंडिया’ को रिलीज होने में अब कुछ ही वक्त बाकी है। फिल्म के लीड एक्टर्स इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं।
हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जो आॉडियंस को पसंद आया है। स्वरोजगार की कहानी बयां करती ‘सुई धागा’ में वरुण एक टेलर की भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म में मौजी यानी वरुण का किरदार कितने परफेक्शन के साथ स्वरोजगार की कहानी बयां करता है, यह तो जल्द पता चल जाएगा लेकिन वरुण ने जरूर इस फिल्म को करते-करते एक हुनर और सीख लिया है।
हमने अपनी पिछली रिपोर्ट में बताया था कि कैसे वरुण ने कपड़े सिलने सीख लिए हैं। वरूण धवन ने सुई धागा में जो काम किया है अगर देखा जाए तो अक्टूबर के बाद ये फिल्म भी उनकी शानदार होगी।
फिल्म के ट्रेलर रिलीज के मौके पर जब वरुण से पूछा गया था कि उन्होंने इस किरदार को तैयार करने के लिए कुछ सिलना सीखा है? इस पर एक्टर का जवाब था- ‘टेलर का काम बड़ा टेढ़ा होता है और उन्होंने फिल्म करते हुए शर्ट सिलनी सीखी है। शर्ट बनाते हुए उन्हें सबसे टेढ़ा काम कॉलर अटैच करना लगा।’
बहरहाल, फिल्म में वरुण ने मौजी नाम के शख्स का किरदार निभाया है, जबकि अनुष्का फिल्म में वरुण की पत्नी के किरदार में नजर आने वाली है। फिल्म के दोनों ही लीड एक्टर्स नॉन ग्लैमरस किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म 28 सितंबर को रिलीज हो रही है।
वरुण ने अपने पापा डेविड धवन के बर्थडे पर उन्हें सरप्राइज गिफ्ट दिया है। वरुण ने खुद अपने हाथों से सिली हुई शर्ट अपने पापा को गिफ्ट की है। इस शर्ट को तैयार होने में करीब 3 घंटे का वक्त लगा है, जैसा कि वरुण के शेयर किए हुए वीडियो में नजर आ रहा है।
खैर, वरुण के इस हुनर की हम ही अकेले तारीफ करने वाले नहीं हैं। बल्कि उनकी फिल्म ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ के डायरेक्टर शशांक खेतान भी उनके मुरीद हो गए हैं।
शशांक ने वरुण की पोस्ट को री-ट्वीट करते हुए लिखा- ‘वाह मेरे मौजी… हमारा जनमदिन फरवरी में है… हो सके तो एक शर्ट हमारे लिए भी सी देना… नहीं तो कम से कम एक रूमाल ही भेंट दे देना… तुम्हारे मित्र शशांक’
वाह मेरे मौजी… हमारा जनमदिन फ़रवरी में है… हो सके तो एक शर्ट हमारे लिए भी सी देना… नहीं तो कमसेकम एक रूमाल ही भेंट दे देना… तुम्हारे मित्र शशांक ।।। @Varun_dvn https://t.co/VEdbtiBXwG
— Shashank khaitan (@ShashankKhaitan) August 19, 2018
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।