चित्रांगदा सिंह ने भी सेक्सुअल हरासमेंट में सुनाई अपनी आपबीती!
चित्रांगदा सिंह ने भी अपने साथ हुए बॉलीवुड के गंदे खेल का खुलासा किया है। एक समाचार पोर्टल से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि वह भी बॉलीवुड में होने वाले ‘गंदे खेल’ की शिकार हो चुकी है l उन्होंने भी यौन प्रताड़ना को झेली है लेकिन उनकी खुशनसीबी रही है कि उनके साथ इतना बुरा नहीं हुआ जिसके चलते उन्होंने इसे नजरअंदाज कर आगे बढ़ने का निर्णय किया l
अपनी बातचीत चित्रांगदा सिंह ने बताया कि’ ‘इन सभी बातों को आप लगातार सुनते रहते हैंl पर आपने किसी से सुना है तो वह उनकी कहानी हैl मैं सिर्फ अपनी बात कह सकती हूँ और मैं अपने आपको भाग्यशाली मानती हूँ कि मेरे साथ इतना बुरा नहीं हुआl उन्होंने कहा कि ‘मेरे साथ भी यह हुआ है लेकिन मैंने उसे पीछे छोड़ आगे निकल जाना चुना है l यह भी एक अच्छी बात है l
चित्रांगदा सिंह ने आगे कहा कि फिल्म इंडस्ट्री की एक अच्छी बात यह है कि ऐसा नहीं है कि कोई आपको यहाँ जबरन करता है l कोई भी आपके साथ जबरदस्ती नहीं करता, मुझे लगता है यह बात भी लोगों को जाननी चाहिएl यहाँ ऐसे नहीं है कि लोग आपके पीछे भाग रहे हैl ऐसा यहाँ नहीं होताl कोई भी आपको जोर- जबरदस्ती नहीं करेगा l
बुरी बात यह है कि अगर आप इससे दूर जाते हैं तो आप काम से भी हाथ धो बैठते है जिसपर आपका अधिकार होता हैl आपको आपका काम छोड़ना पड़ता हैl उतना आपको अपने करियर से हाथ धोना पड़ता हैl जोकि बुरी बात हैl’
गौरतलब है कि बॉलीवुड में इन दिनों फिल्म अभिनेत्री तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर का मामला तूल पकड़ा हुआ है चित्रांगदा भी उसी कड़ी में अपनी बात कह रहीं थीं और बता रही थीं कि ऐसी बातें समाज में उनके साथ भी हुई हैं l
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।