साकिब सलीम की भी है #MeToo स्टोरी | इज्जत बचाकर भागना पड़ा था एक्टर को
साकिब सलीम जिन्हें आप रेस 3 में देख चुके हैं उन्होंने भी अपना #MeToo अनुभव साझा किया है। ऐक्ट्रेस हुमा कुरैशी के भाई साकिब ने किसी का नाम तो नहीं लिया है लेकिन बताया है कि कैसे एक व्यक्ति ने अपने हाथ उनकी पैंट्स में डालने की कोशिश की थी।
मीडिया से बात करते हुए साकिब सलीम ने बताया, ‘जब मैं 21 साल का था तब एक आदमी ने मेरे साथ सेक्शुअल हैरसमेंट की कोशिश की थी। उसने अपने हाथ मेरे पैंट्स में डालने की कोशिश की थी।’
साकिब सलीम ने कहा कि इंडस्ट्री में उस व्यक्ति के कई गे फ्रेंड्स हैं और वे काफी अच्छे लोग हैं। साकिब ने कहा, ‘जब मेरे साथ यह सब हुआ तो मैंने उस आदमी को झटके से हटा दिया और कहा कि अपने काम से काम रखे और मैं वहां से चला गया। जाहिर सी बात है कि मैं इस घटना से डर गया था।’
सेक्शुअल हैरसमेंट पर रोजाना सामने आने वाली नई कहानियों के बारे में साकिब ने कहा, ‘ऐसी घटनाओं के बारे में सुनकर दिल टूट जाता है और सेक्शुअल हैरसमेंट करने वाले लोग बहुत भयानक हैं।’ बता दें कि अभी तक मी टू मूवमेंट में विकास बहल, साजिद खान, आलोक नाथ, सुभाष घई और नाना पाटेकर जैसे बड़े लोगों पर आरोप लग चुके हैं।
बॉलीवुड में इस समय #MeToo मूवमेंट से भूचाल मचा हुआ है। रोजाना सेक्शुअल हैरसमेंट के नए-नए आरोप सामने आ रहे हैं। इस मामले पर न सिर्फ ऐक्ट्रेसेस बल्कि ऐक्टर्स भी अपने अनुभव सामने रख रहे हैं। हाल में सैफ अली खान ने बताया कि 25 साल पहले उनके साथ भी ऐसी घटनाएं घटित हुई थीं।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।