बंजारा इंटरनेशनल टूरिंग फिल्म फेस्टिवल का आगाज़ इटली में
बंजारा इंटरनेशनल टूरिंग फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत होने जा रही है। आपको बता दें कि बंजारा इंटरनेशनल टूरिंग फिल्म फेस्टिवल 17 जनवरी से 20 जनवरी तक इटली के Caltanissetta शहर में होने जा रहा है। कैप्टन सचिन खन्ना के नेतृत्व में पूरी टीम जोशो खरोश के साथ इटली पहुंच चुकी है।
बंजारा इंटरनेशनल टूरिंग फिल्म फेस्टिवल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में इटली की मीडिया ने भरपूर स्वागत किया । प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैप्टन सचिन खन्ना के साथ Caltanissetta शहर के मेयर Mr Dott. Giovanni Ruvolo के साथ Kalat Nissa Film Festival के प्रेसीडेंट Mr Fernando Barbieri और IISS Luigi Russo से Ms Francesca Bennardo शामिल हुईं।
17 जनवरी से 20 जनवरी तक इटली में होने वाले फिल्म फेस्टिवल की तो इसमें कुल 4 दिनो के फ़ेस्टिवल में 70 अंतरराष्ट्रीय फ़िल्मे दिखाई जाएँगी जिनमें 35 भारतीय फ़िल्मे भी हैं। अगले एडिशन्स में क्वालिटी फ़िल्मों के सेलेक्शन पे ज़्यादा ज़ोर होगा।
इस फ़ेस्टिवल का पांचवा एडिशन, जनवरी 2019 के आखिरी सप्ताह में ओपन हो जाएगा और नयी फ़िल्मों को सम्मिट किया जा सकेगा। इटली में इसके सफल आयोजन के बाद जून/जुलाई में नीदरलैंड में और दिसंबर 2019 के अंत तक सिंगापुर में इस टूरिंग फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा।
आपको बता दें कि बंजारा इंटरनेशनल टूरिंग फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत साल 2014 में नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के नाम से हुई थी। उसके बाद लगातार तीन साल तक इसका सफलतापूर्वक आयोजन किया जाता रहा।
3 साल के अंदर ही भारत और दूसरे मुल्कों में इस फिल्म फेस्टिवल ने अपनी ज़ोरदार उपस्थिति दर्ज करा दी। 35 देशों से 300 फिल्मों का कारवां इसके पहले एडिशन में शामिल हुआ था जो अब 4 सालों के दरमियान 80 देश और 1700 फिल्मों का हो चुका है।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।