एकता कपूर ने अपने बेटे के लिए किया ऐसा काम कि आप भी चौंक जाएंगे
एकता कपूर जबसे सरोगेसी से मां बनी हैं, तबसे वह अपने लाइफ में हुए बदलाव को लेकर अक्सर अपना एक्सप्रिरियंस शेयर करती रहती हैं। इसी बीच एकता कपूर को लेकर एक बड़ी न्यूज सामने आई है।
एकता कपूर ने अपने नवजात बेटे रवि कपूर के लिए ऑफिस में ही क्रेच खोल दिया है,ताकी वह अपने बच्चे के साथ ज्यादा से ज्यादा टाइम स्पेंड कर सकें।
एकता कपूर ने हाल ही में अपने मां बनने को लेकर बॉम्बे टाइम्स से बात की। उन्होंने कहा, ‘इन दिनों मैं अपने बेटे के साथ जितना हो सकता है उतना समय बिताना चाहती हूं। अब मैं कोशिश करती हूं कि जितना जल्दी हो सके ऑफिस से चली जाऊं।’
एकता ने कहा कि उन्हें पछतावा है कि उन्होंने पहले ऑफिस में क्रेच क्यों नहीं बनवाया। एकता ने कहा, ‘जब मेरा बेटा बड़ा हो जाएगा ये क्रेच तब भी चलता रहेगा क्योंकि वर्किंग मदर्स के लिए जरूरी है कि वो अपने बच्चों के आसपास रहें। मुझे यह बहुत पहले करवा देना चाहिए था, मुझे पछतावा है कि मैंने पहले ऐसा नहीं किया।’
एकता ने बताया कि मां बनने के बाद आए बदलावों को देखते हुए उन्हें एहसास हुआ कि ये कितनी बड़ी जिम्मेदारी है। एकता ने बताया कि भले ही उनका बेटा बड़ा हो जाए लेकिन बालाजी टेलिफिल्म के ऑफिस का क्रेच चलता रहेगा।
एकता ने कहा, ‘मैं अक्सर रेवी को ऑफिस लेकर आती हूं और वो मेरी टीम के साथ समय बिताता है। मुझे अपनी मां और अपनी टीम की बहुत मदद मिलती है, तो मैं जब भी मीटिंग में बिजी होती हूं तब मेरी टीम उसका (रेवी का) मनोरंजन करती है। वो अभी बहुत छोटा है लेकिन उसने मेरी टीम के साथ दोस्ती कर ली है। यह सुनने में अजीब लगता है लेकिन वो मेरे ऑफिस में लोगों को पहचानता है।’
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।