पूनम पांडे ने राज कुंद्रा के खिलाफ किया केस
पूनम पांडे अक्सर अपने विवादों की वजह से चर्चा का विषय बनी रहती हैं। इसी कड़ी में पूनम पांडे एक बार दोबारा से चर्चा में है। जी हां इस बार पूनम पांडे ने किसी ओर के खिलाफ नहीं बल्कि अभिनत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में क्रिमिनस केज दर्ज कराया है। क्योंकि पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से इंकार कर दिया था इसलिए पूनम पांडे को ये कदम उठाना पड़ा।
मामला 2019 का है जब पूनम पांडे ने आम्र्सप्राइम मीडिया नाम की एक फर्म कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। कंपनी एप बनाने वाली थी जो पूनम पांडे के नाम से होता और पूनम को इसके मुनाफे में हिस्सा मिलता।
पूनम के अनुसार उन्होंने ये कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया था। उन्हें ऐसा एहसास हुआ कि मुनाफे की शेयरिंग को लेकर भेदभाव हो रहा है। वहीं कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद उनके पास कई तरह के फोन भी आए जिसमें उनसे अलग-अलग तरह के अनुरोध भी किए जाते थे। इन सारी बातों से परेशान होकर उन्होंने तीन महीने के लिए देश छोड़ दिया लेकिन वापस आने के बाद फिर से उन्हें यही सब झेलना पड़ा।
पूनम पांडे ने बताया कि उन्होंने अपना नंबर भी चेंज कर लिया,लेकिन उन्हें परेशान करने का सिलसिला थमा नहीं उन्होंने बताया कि पहले पुलिस से शिकायत की थी,लेकिन पुलिस ने राज कुंद्रा के खिलाफ केस दर्ज करने से मना कर दिया इसलिए अब उन्होंने हाईकोर्ट की तरफ चले गए।
राज कुंद्रा के सहयोगी सौरभ कुशवाह ने पूनम के इन आरोपों को गलत बता दिया है। उन्होंने कहा कि जब उन्हें पूनम पांडे के बारे में मालूम हुआ तब उन्होंने खुद ही कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया। पूनम पांडे नशा,द जर्नी ऑफ कर्मा और आ गया हीरो जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।