48 साल पूरे, हॉफ सेंचुरी से बस दो साल दूर, बिग बी का मतलब बिग बी

48 साल पूरे, हॉफ सेंचुरी से बस दो साल दूर, बिग बी का मतलब बिग बी , महानायक अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड में 48 साल पूरे हो गए हैं। बिग बी ने फिल्म जगत में पांच दशक पूरे होने की जानकारी ट्विटर के जरिए अपने प्रशंसकों से साझा कीं। अमिताभ ने ट्वीट करते हुए लिखा, “15 फरवरी 1969 को मैंने ऑफिशियली फिल्म इंडस्ट्री ज्वॉइन की थी। इसी दिन मैंने अपनी पहली फिल्म “सात हिंदुस्तानी” साइन की थी।”

बिग बी आने वाले समय में फिल्म “सरकार 3” में अहम किरदार में नजर आएंगे। यह फिल्म 17 मार्च 2017 को रिलीज होगी। इसके बाद अमिताभ बच्चन जल्द ही हिंदी फिल्म जगत के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के साथ भी एक फिल्म में काम करने वाले हैं।

इसी के साथ महानायक की फिल्म “अग्निपथ” को भी 27 साल पूरे हो गए हैं। बिग बी ने इस फिल्म की भी याद ताजा की है। बिग बी ने हाल ही में 74 साल की उम्र में “पिंक” में जबर्दस्त अभिनय से दर्शकों का दिल जीता था।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like