पिंक कलर से ही होली खेलती हैं आलिया, इसके साथ ये काम करने में भी आता है मज़ा

पिंक कलर से ही होली खेलती हैं आलिया, इसके साथ ये काम करने में भी आता है मज़ा , आलिया भट्ट इन दिनों फ़िल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ के एक गाने में भले ही खूब होली खेलती नज़र आ रही हों, लेकिन रियल लाइफ में उनके लिए होली का मतलब सिर्फ़ रंगों से खेलना नहीं, बल्कि खूब खाना भी है।

वैसे आलिया इससे पहले 2 स्टेट्स के एक गाने में भी अर्जुन कपूर के साथ होली खेलती नज़र आ चुकी हैं। बद्रीनाथ की दुल्हनिया 10 मार्च को रिलीज़ हुई है।  आलिया ने खुद स्वीकारा है कि जब वह छोटी थीं तो रंग से खूब खेलती थीं, लेकिन साथ ही उनका पूरा ध्यान खाने पर भी होता था। खासतौर पर उन्हें मिनी समोसे खूब पसंद आते थे।

हालांकि अब वह मिनी समोसे अधिक नहीं खा पाती हैं क्योंकि उनकी डाइट से यह मैच नहीं करता है। उन्हें मिठाई खाना भी बेहद पसंद था। आलिया अब अधिक पानी बर्बाद करके होली खेलने में यकीन नहीं रखतीं, लेकिन बद्रीनाथ की शूटिंग के दौरान उन्होंने होली खेलते हुए खूब मज़े किए। आलिया बताती हैं कि पिंक कलर उन्हें काफी पसंद आता है।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like