नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का सॉन्ग “नेहू द व्याह” हुआ रिलीज
सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर खूब सूर्खियां बटोर रहीं हैं। हाल ही में दोनों ने पूरी दुनिया के सामने अपने रिश्ते की ऑफीशियल अनाउंसमेंट की थी, और उसके तुरंत बाद ही नेहा कक्कड़ ने अनाउंस किया कि वे जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड रोहनप्रीत सिंह के साथ “नेहू द व्याह” (Nehu Da Vyah) नामक एक सॉन्ग लेकर आ रहीं हैं।
“नेहू द व्याह” सॉन्ग आज रिलीज हो गया है और इस गाने की खास बात यह है कि इसमें रोहनप्रीत और नेहा कक्कड़ के खूबसूरत से रिश्ते की कहानी दिखाई गई है। गाने में दोनों की क्यूट सी केमिस्ट्री को फैंस खूब इंज्वाय कर रहे हैं।
नेहू द व्याह गाने के रिलीज होने की जानकारी नेहा कक्कड़ ने अपने सोशल मीडिया पर दी। गाने की एक झलक शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया, “#नेहूप्रीत द्वारा #नेहूदब्याह रिलीज हो गया है। जाइए और देसी म्यूजिक फैक्ट्री के यूट्यूब चैनल पर देखिए।”
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत का ये वेडिंग म्यूजिक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। बता दे नेहू द व्याह गाने को नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने ही गाया है। लिरिक्स भी नेहा कक्कड़ ने लिखें हैं और म्यूजिक रजत नागपाल ने कंपोज किए हैं।
फिलहाल नेहा और रोहनप्रीत की शादी की खबरें भी जोरों-सोरों से चल रहीं हैं। मंगलवार को नेहा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक छोटा सा वीडियो शेयर किया था, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। नेहा ने वीडियो शेयर कर बताया था कि ये उनके रोका सेरेमनी का वीडियो है।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।