छलांग का डांस ट्रैक ‘दीदार दे’ हुआ रिलीज

राजकुमार राव और नुसरत भरूचा की अपकमिंग फिल्म “छलांग” का डांस ट्रैक ‘दीदार दे’ आज रिलीज हो गया है। गाने में नुसरत का जबरदस्त डांस देखने को मिल रहा है। फिल्म “छलांग” को रिलीज होने में अब बस दो दिन बचे हुए हैं, और फैंस बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।

डांस ट्रैक “दीदार दे” के रिलीज होने की जानकारी नुसरत ने अपने सोशल मीडिया पर दी। गाने की एक झलक शेयर करते हुए नुसरत ने लिखा, “#दीदार दे के साथ अपनी दिवाली को लाइटअप करिए। गाने को इंज्वाय करिये।”

गाने में नुसरत गोल्डन कलर का शिमरी ड्रेस पहने नजर आ रहीं हैं। वही राजकुमार राव ब्लू कलर का कुर्ता और जींस पहने हुए जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं। “दीदार दे” में नुसरत के जबरदस्त डांस मूव्स भी देखने को मिल रहें हैं।

इस डांस ट्रैक को आसीस कौर और देव नेगी ने गाया है। म्यूजिक विशाल और शेखर ने कंपोज किए हैं। जबकि लिरिक्स पंछी जलोन्वी ने लिखें हैं।

फिल्म की कहानी राजकुमार राव और एक्टर मोहम्मद जीशान अयूब के बीच हो रहे जबरदस्त कॉम्पटीशन के इर्दगिर्द घूमती नजर आएंगी। फिल्म में सौरभ शुक्ला, सतीश कौशिक और इला अरुण जैसे बेहतरीन कलाकार भी है।

फिल्म का डायरेक्शन हंसल मेहता ने किया है। ‘छलांग’ की कहानी लव रंजन, असीम अरोड़ा और जीशान कादरी ने लिखी है। फिल्म को भूषण कुमार, लव रंजन और अजय देवगन प्रोड्यूस कर रहे है। यह फिल्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर 13 नवंबर 2020 को रिलीज होगी।

चेक आउट द सॉन्ग

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें

You might also like