सुनील ग्रोवर को कपिल शर्मा ने बताया बड़ा भाई, पहले फ्लाइट में उतार दी इज़्जत

सुनील ग्रोवर को कपिल शर्मा ने बताया बड़ा भाई, पहले फ्लाइट में उतार दी इज़्जत , टीवी जगत में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच हुई अनबन सुर्खियां बटोर रही है। इस बीच शनिवार को खबर आई थी कि इस बात से नाराज सुनील शो को भी छोड़ सकते हैं। अब इस मामले में कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा ने अपनी सफाई पेश की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया से भारत आते वक्त कपिल और सुनील के बीच फ्लाइट में ही विवाद हुआ था। एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट से हुई बातचीत में कपिल ने इस मामले पर कहा, ‘मुझे कुछ याद नहीं।दरअसल हमारी हर फ्लाइट में लड़ाई होती है। हर जगह लड़ाई होती है। हम काम के लिए लड़ते हैं। अच्छे काम के लिए लड़ते हैं।’ बकौल कपिल शर्मा, वो सुनील ग्रोवर को अपना बड़ा भाई मानते हैं। उन्हें बहुत प्यार करते हैं। परिवार में इस तरह की लड़ाईयां चलती रहती हैं।

कपिल ने फेसबुक पर लिखा, ‘देश में मेरी और सुनील की लड़ाई के अलावा भी कुछ मुद्दे हैं, जिन पर बात होनी चाहिए।’ हालांकि इस पोस्ट के बाद भी फैन्स ने कपिल को ही खरी-खोटी सुनाई है। फैन्स ने कपिल से कहा, ‘सुनील ही आपके शो की जान है। आप पर स्टारडम चढ़ गया है।’

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like