अहाना कुमरा की “बावरी छोरी” का सॉन्ग ‘क्यूँ जागे’ हुआ रिलीज

एक्ट्रेस अहाना कुमरा की फिल्म “बावरी छोरी” रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म को रिलीज होने में अब बस दो दिन बचें है, और आज मेकर्स ने इसका सॉन्ग “क्यूँ जागे” रिलीज कर दिया है। आपको बता दे कि अहाना कि ये फिल्म थिएटरों में रिलीज ना होकर बल्कि डिजिटल प्लेटफार्म “ईरोज नाऊ” पर रिलीज होगी।

फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है, और इसे काफी अच्छा रिस्पांस भी मिला था। वहीं आज रिलीज हुएं गाने की बात करें तो अहाना ने गाने को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। गाना शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “बावरी छोरी!!! सुन मेरे मनवा तू थम जा जरा, है ख्वाबों में भी है एक जहां। क्यूँ जागे आउट नाऊ।”

“क्यूँ जागे” गाने को अहाना कुमरा पर फिल्माया गया है, जहां वो अकेले परेशान होकर लंदन की सड़कों पर भटक रहीं हैं। गाने को जसलीन औलख ने गाया है। लिरिक्स और म्यूजिक कंपोज करने का काम भी जसलीन द्वारा किया गया है। ‘बावरी छोरी’ की कहानी एक ऐसी लड़की की है जो भारत से लंदन पहुंचती है अपने लापता पति की तलाश करने, ताकि वह उसे मार सकें।

इसे वेब सीरीज में अहाना के अलावा रूमाना मोल्ला, विक्रम कोचर और निक्की वालिया भी लीड रोल में है। बावरी छोरी’ को अखिलेश जायसवाल ने डायरेक्ट किया है। जबकि इसे अजय जी राय, मोहित छाबरा और सुदीप्तो सरकार प्रोड्यूस कर रहे है।

“बावरी छोरी” का प्रीमियर जनवरी में होने वाला था, लेकिन मेकर्स ने रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी थी। और अब आखिरकार 14 फरवरी को ईरोज नाऊ पर इसका प्रीमियर होगा।

चेक आउट द सॉन्ग

Source – News Helpline

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like