एक्टर अमित मिस्त्री का हार्ट अटैक से हुआ निधन
बीते गुरुवार को खबरें आयीं थी कि म्यूजीशियन श्रवण कुमार की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की वजह से मृत्यु हो गई वहीं आज फिर इंडस्ट्री से एक और दुखद खबर सामने आ रहीं हैं। कई हिंदी और गुजराती फिल्मों में काम कर चुके एक्टर अमित मिस्त्री का हार्ट अटैक की वजह से आज सुबह निधन हो गया।
अमित मिस्त्री के मैनेजर महर्षि देसाई ने उनकी मौत की जानकारी दी है। अमित आखिरी बार वेब सीरीज बंदिश बैंडिट्स में नजर आएं थे, जिसमें उनके किरदार को खूब पसंद किया गया था। अमित के मृत्यु की खबर सुनकर सोशल मीडिया पर उनके दोस्त और फैंस उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहें हैं।
टेलीविजन एक्टर करण वी ग्रोवर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अमित की एक तस्वीर शेयर कर अपना दुख जाहिर किया है। उन्होंने लिखा, “शॉकिंग!!! बहुत ही टैलेंटेड अमित मिस्त्री की निधन हो गया। RIP भाई।”
एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा ने ट्विटर पर अपना दुख शेयर करते हुए लिखा, “ऐसा प्यारा आदमी, पूरी तरह से चिल्ड.. परिवार के प्रति गहरी संवेदना .. RIP #AmitMistry”
बता दे अमित खासतौर पर गुजराती फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते थे, गुजराती के साथ ही उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। साथ ही उन्होंने टेलीविज़न शोज जैसे “सात फेरों की हेरा फेरी”, “ये दुनिया है रंगीन”, “मैडम सर”, “तेनाली रामा” समेत कई और शोज में काम कर चुके हैं।
बता दें कि अमित ने क्या कहना, 99, यमला पगला दीवाना, शोर इन द सिटी, ए जेंटलमैन, बे यार, गली गली चोर है, एक चालीस की लास्ट लोकल, क्या कहना जैसी हिट फिल्मों में काम किया था।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।