साजिद खान ने अहाना कुमरा से कहा, 100 करोड़ दूंगा तो तुम कुत्ते के साथ….

अहाना कुमरा ने साजिद खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं । अहाना ने आपबीती बताते हुए कहा, ‘5 साल पहले मैं सुसाइड करने वाली थी । मुझे लगा था कि मैं अपने करियर में कुछ नहीं कर पाऊंगी ।’ बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अहाना ने बताया कि साजिद खान और अनिरबन ब्ला के साथ काम करने का एक्सपीरियंस बहुत बुरा रहा ।

उन्होंने बताया, ‘यहां बड़े-बड़े डायरेक्टर कहते हैं एक्टिंग पर ध्यान मत दो लुक्स पर दो । एक बार साजिद खान ने मुझे मैसेज करके कहा कि तुम बिकिनी में ज्यादा हॉट लगती हो । ऐसा तब हुआ था जब मैं उससे मिलकर घर लौटी थी । एक बार अनिरबन ब्ला मुझे 5 स्टार होटल की लॉबी में मिले । उन्होंने कहा पास ही में मेरा रूम है । हम दोनों चलकर नेगोशिएट कर सकते हैं ।’

‘मैं बहुत असहज महसूस कर रही थी और वहां से चली आई । ये उनके लिए महिलाओं से बात करने का नॉर्मल तरीका है । साजिद खान ने मुझे अपने घर पर मिलने के लिए बुलाया था । उन्होंने मेरे साथ भी वही किया जो सलोनी चोपड़ा के साथ किया था । मैंने उससे कहा कि बाहर चलकर बैठते हैं । उन्होंने कहा कि मेरी अंदर ही बैठी है तो तुम डर क्यों रही हो ।’

‘मैंने उन्हें डराने के लिए कहा कि मेरी मां एक पुलिस ऑफिसर है । मुझे लगा ऐसा कहने से वो अपनी घटिया हरकतें बंद कर देंगे । तभी उन्होंने मुझसे एक वाहियात सवाल पूछा- अगर मैं तुम्हें 100 करोड़ रुपए दूंगा तो क्या तुम कुत्ते के साथ सेक्स कर लोगी । ये बात कहने के बाद वो हंसने लगा । उसे लगता था कि मैं उसकी फिल्म में लीड रोल करने लायक हीरोइन नहीं हूं ।’

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब किसी एक्ट्रेस ने साजिद खान पर गंभीर आरोप लगाए हों । इससे पहले जर्नलिस्ट करिश्मा उपाध्याय, सलोनी चोपड़ा और रैचल वाइट भी साजिद पर यौन शोषण के आरोप लगा रही हैं ।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like