ग्लैमरस और हॉट दिखने लगी हैं इरा खान, पापा की जगह क्लिक होती है उनकी तस्वीर
ग्लैमरस और हॉट दिखने लगी हैं इरा खान, पापा की जगह क्लिक होती है उनकी तस्वीर , आमिर ख़ान पत्नी किरण राव के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नज़र आये।
साथ में उनका छोटा बेटा आज़ाद और बेटी इरा ख़ान भी थीं। एयरपोर्ट की इन तस्वीरों में इरा ने सबका ध्यान खींचा।
स्टार पुत्रियों की कड़ी में क्या अगला नाम इरा का होगा, यह तो वक़्त ही बताएगा पर आज का सच तो यही है कि इरा जहां कहीं भी जाती है उसका ग्लैमरस अंदाज़ सबको लुभा लेता है।
बता दें कि आमिर ख़ान की पहली पत्नी रीना से दो बच्चे हैं, बेटी इरा और बेटा जुनैद।
पत्नी से अलग हो जाने के बाद भी आमिर अपने दोनों बच्चों से काफी जुड़े हुए हैं और वो जुड़ाव आप इन तस्वीरों में भी देख सकते हैं।
इरा के करियर की बात करें तो बचपन से ही इरा का झुकाव संगीत की तरफ रहा है, लेकिन उन्होंने कभी इसे एक्सप्लोर करने का नहीं सोचा। अब वो अपनी इस चाहत को आगे बढ़ाना चाहती हैं और इसलिए राम संपत के साथ जुड़ रही हैं।
बड़ा सवाल है कि क्या इरा की इस तैयारी से माना जाए किअब वो भी संगीत के जरिये इंडस्ट्री में आना चाहती हैं? या इस बारे में अभी कुछ भी कहना अभी जल्दबाजी होगी।
इरा अपने ड्रेसिंग सेन्स की वजह से भी हमेशा आकर्षण के केंद्र में रहती है।
कई बार वो साड़ी में भी नज़र आ चुकी है और मॉडर्न लुक में भी वो काफी स्टायलिश दिखती है।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।