पड़ोसन के प्यार में पागल आमिर खान लिखते थे अपने खून से लव लेटर!
पड़ोसन के प्यार में पागल आमिर खान लिखते थे अपने खून से लव लेटर! , आमिर खान की लाइफ से जुड़े कुछ पर्सनल किस्से भी हैं। जिसको कम ही लोग जानते हैं। आमिर ने अपनी जवानी के दिनों में अपनी पड़ोसन को खून से चिट्ठी लिखी थी। वो पड़ोसी और कोई नहीं बल्कि उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता ही थीं। दोनों ने अपनी शादी भले ही 16 साल पहले (2002) खत्म कर दी हो, लेकिन उनके बीच कोई कड़वाहट नहीं है।
रीना अभी भी खान फैमिली का हिस्सा हैं। आमिर ने एक बार ने कहा था- रीना हमारे परिवार का अहम हिस्सा हैं और हमेशा रहेंगी। कानूनी तौर पर हम अलग हो चुके हैं लेकिन हमारा बॉन्ड कभी खत्म नहीं हो सकता।
खबरों की मानें तो आमिर ने हिम्मत करके एक दिन रीना को प्रपोज कर दिया था लेकिन रीना डरी हुई थीं और उन्होंने आमिर को मना कर दिया था। जब आमिर हिम्मत हार गए तब रीना ने बताया कि वो भी आमिर के लिए कुछ ऐसा ही फील करती हैं।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।