अभिषेक बच्चन को चाहिए एक अदद नौकरी, कोई दिलवा दो

अभिषेक बच्चन को चाहिए एक अदद नौकरी, कोई दिलवा दो , इस बात का खुलासा उस समय हुआ, जब कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर अभिषेक बच्‍चन की फोटो वाला एडमिट कार्ड सामने आया। पिछले महीने कर्मचारी चयन आयोग की मल्टी टास्किंग नॉन टेक्निकल स्टाफ की पहले चरण की भर्ती परीक्षा हेतु बॉलीवुड स्‍टार अभिषेक बच्चन के नाम से बाकायदा एडमिट कार्ड जारी हुआ है।

दिलचस्पग बात तो यह है कि फोटो को छोड़कर कुछ भी सही नहीं है। इसमें अभिनेता की जन्म। तिथि 1 जनवरी 1995 दिखाई गई है और अभिषेक बच्चीन का पता 69 ट्रिपल एक्स कॉलोनी जयपुर, लातूर महाराष्ट्र है, जो भी अजीबोगरीब है।इस एडमिट कार्ड में अभिषेक बच्‍चन की तस्‍वीर है, लेकिन, अभिषेक बच्‍चन का नाम अभिशेख बच्‍चन लिखा हुआ है। अभिशेख बच्चन को जयपुर के एक परीक्षा केंद्र में परीक्षा देनी थी, लेकिन, अभिताभ बच्‍चन के लाडले परीक्षा में नहीं पहुंचे।

तथ्‍यों को देखकर लगता है कि यह किसी व्‍यक्‍ति की ओर से शरारत की गई है। मगर, हैरानी की बात तो यह है कि एडमिट कार्ड जारी करने वाले अमिताभ बच्‍चन के सुपर स्‍टार बेटे अभिषेक बच्‍चन को पहचान ही नहीं सके, जो 2000 से बॉलीवुड में सक्रिय है।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like