अबराम सिखाते हैं अपने पापा शाहरूख को डांस, शाहरूख ने किया खुलासा

अबराम सिखाते हैं अपने पापा शाहरूख को डांस, शाहरूख ने किया खुलासा , शाहरूख खान ने जब हैरी मेट सेजल के गाने बीच बीच में जो डांस किया है जानते हैं कि वो डांस किससे इन्सपायर्ड है। अगर आप सुनेंगें तो चौंक जाएंगे। शाहरूख खान बकायदा डांस की क्लास लेते हैं अपने गुरु जी से।

अब उनके गुरु जी का नाम भी सुन लीजिए तो उनके गुरु हैं उनके छोटे सुपुत्र अबराम। चौंक गए ना आप। शाहरूख कहते हैं कि उसका डांस देखना मुझे पसंद है और जब वो डांस करता है तो मैं उसमें खो जाता हूं।

शाहरूख खान अभी अपनी आने वाली फिल्म जब हैरी मेट सेजल के प्रमोशन में व्यस्त हैं जिसमें वो अनुष्का शर्मा के साथ नज़र आएंगे। इसके तमाम टीज़र भी रिलीज़ हो चुके हैं। आपको बता दें कि शाहरूख रब ने बना दी जोड़ी के बाद पहली बार अनुष्का के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। ये फिल्म 4 अगस्त को रिलीज़ होगी।

शाहरूख अबराम के बारे में कहते हैं कि उसे डांस बेहद पसंद है और वो कभी कभी मस्ती के नाम पर डांस करता है। मैं उससे बहुत इन्सपायर्ड हूं। इतना ही नहीं जहां एक बाप अपने बेटे को लेकर प्रोटेक्टिव होता है तो वहीं वो अपने पापा को लेकर प्रोटेक्टिव हैं। उसके सामने शाहरूख का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता है। हंसते हुए शाहरूख बताते हैं।

शूट के दौरान भी जब अबराम सेट पर होते हैं तो अबराम को लगता है कि उनके पापा ये सब असली काम कर रहे हैं और उस वक्त अबराम का रिएक्शन देखने लायक होता है। इतना ही नहीं अबराम अपने पिता तो सलाह भी देते हैं कि पापा फैन्स बाहर खड़े हैं आपको चल कर उनसे मिलना चाहिए। इतना क्यूट एटिट्यूड है अबराम का।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like