कैंडी मग मैगज़ीन की कवर गर्ल बनी एक्ट्रेस कृतिका कामरा
एक्ट्रेस कृतिका कामरा इन दिनों अपनी वेब सीरीज “तांडव” को लेकर चर्चा में बनी हुई है। वेब सीरीज में कृतिका का किरदार बहुत ही दिलचस्प होने वाला है, और उनके फैंस उन्हें पर्दे पर देखने के लिए बहुत एक्साइटेड है। वेब सीरीज में अपने किरदार से तहलका मचाने से पहले कृतिका कैंडी मग की कवर गर्ल बनकर लोगों का दिल जीतती नजर आ रहीं हैं।
कृतिका कामरा कैंडी मैगज़ीन के जनवरी महीने की कवर स्टार बनी हुई है, कवर पेज पर कृतिका बेहद ही हॉट लग रहीं हैं। उनका ग्लैमरस अंदाज सभी को खूब पसंद आ रहा है। कृतिका ने मैगज़ीन की कवर फोटो अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है। फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा, “जनवरी 2021 कवर।”
छोटे-छोटे बालों में हल्के पिंक कलर का आउटफिट पहने कृतिका कामरा बहुत ही खूबसूरत लग रहीं हैं। कृतिका के इस पोस्ट पर उनके फैंस के साथ ही इंडस्ट्री के कुछ दोस्तों ने भी कमेंट कर उनकी तारीफ की है।
फिलहाल कृतिका कामरा के अपकमिंग वेब सीरीज “तांडव” की बात करें तो इसमें कृतिका के अलावा सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, तिग्मांशु धूलिया, डीनो मोरिया, कुमुद मिश्रा, गौहर खान, अमायरा दस्तूर, मोहम्मद जीशान अयूब, कृतिका कामरा, सारा जेन डियास, संध्या मृदुल, अनूप सोनी, हितेश तेजवानी, परेश पाहूजा और शोनाली नागरानी जैसे बेहतरीन कलाकार है।
यह एक पॉलीटिकल ड्रामा वेब सीरीज हैं, जिसकी कहानी 9 एपिसोड की है। “तांडव” सीरीज को डायरेक्ट करने के साथ ही अली अब्बास जफर ने इसकी कहानी भी लिखी है। और इसे अली ने ही हिमांशु किशन मेहरा के साथ मिलकर प्रोड्यूज किया है। वेब सीरीज 15 जनवरी यानि कि कल अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
Source – News Helpline
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।