न्यारा बनर्जी का ये हॉट वीडियो नहीं देखा तो कुछ भी नहीं देखा

न्यारा बनर्जी का ये हॉट वीडियो नहीं देखा तो कुछ भी नहीं देखा , जैसमीन डिसूजा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘वन नाइट स्‍टैंड’ से सुर्खियों में आईं मधुरिमा अब न्यारा बनर्जी के नाम से मशहूर हैं। न्यारा इस फिल्म में सनी लियोनी और तनुज विरानी के साथ मुख्य भूमिका में थीं।

फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल ना कर पाई हो, लेकिन न्यारा पर्दे पर अपनी छाप छोड़ने कामयाब रहीं। हाल ही न्यारा का एक म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ था जिसे यूट्यूब पर लोगों ने जमकर देखा।

न्यारा बनर्जी का ये हॉट वीडियो नहीं देखा तो कुछ भी नहीं देखा

न्यारा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई से की है, जिसके बाद उन्होंने मुंबई के ही एक कॉलेज से कानून की पढ़ाई की। इनके पास एलएलबी की डिग्री है। न्यारा को कॉलेज के दिनों में ही क्लासिक संगीत और कथक में दिलचस्पी थी। उन्होंने पढ़ाई के दौरान दोनों को सीखना शुरू किया, लेकिन पिता के ट्रांसफर वाली जॉब के कारण उन्हें कथक बीच में ही छोड़ना पड़ा।

न्यारा ने हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषाओं में काम किया है। उन्होंने अब तक 18 फिल्में की हैं, जो अलग-अलग भाषाओं में हैं। आपको बता दें की न्यारा ने महज 4 हिंदी फिल्में ही की हैं। न्यारा साल 2016 में आई फिल्म ‘अजहर’ की असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुकी हैं। यह उनकी पहली फिल्म है, जिसमें उन्होंने पर्दे के पीछे रहकर काम किया है।

न्यारा के पिता एक बड़ी कंपनी में जर्नल मैनेजर हैं, इससे पहले वो मैकेनिकल इंजीनियर और इंडियन नेवी में रह चुके हैं। न्यारा का एक भाई है जो उनसे चार साल छोटा है। न्यारा जब 11वीं कक्षा में थीं, तो उन्होंने कुछ टीवी सीरियल्स में काम किया। यहां तक कि वो कई टीवी चैनल के लिए पार्ट-टाइम एंकरिंग भी करती थीं।

न्यारा बनर्जी को गाने का शौक था, उन्होंने अपनी मां से क्लासिकल संगीत सीखा था। उनकी अवाज इनती अच्छी थी कि उन्हें बच्चों की आवाज बनने का मौका मिला। न्यारा जब गाने की रिकॉर्डिंग कर रही थीं, तो उन्हें निर्देशक जीवी लेयर देखा और उन्हें अपने टीवी सीरियल ‘कादम्बरी’ के लिए साइन कर लिया। न्यारा ने फिल्म  ‘टॉस: अ फ्लिप ऑफ डेस्टिनी’ से डेब्यू किया। हालांकि, फिल्म में उनका किरदार बेहद कम समय का था।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमेंTwitterपर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like