स्कर्ट पहन रखी थी मैंने उसने टच किया और मैंने पलट कर देखा तो….पांखुरी की आपबीती
स्कर्ट पहन रखी थी मैंने उसने टच किया और मैंने पलट कर देखा तो….पांखुरी की आपबीती , स्टार प्लस पर प्रसारित होने जा रहे धारावाहिक क्या कसूर है अमला का? में लीड भूमिका निभाने वाली पंखुरी अवस्थी, जो इनदिनों धारावाहिक के प्रचार में जुटी हुईं हैं, असल जीवन में छेड़छाड़ का शिकार हो चुकी हैं। हाल ही में अभिनेत्री पंखुरी अवस्थी धारावाहिक क्या कसूर है अमला का?, जो बलात्कार पीड़ित युवती के जीवन पर आधारित है, के प्रचार के लिए धर्मशाला पहुंची थी।
अभिनेत्री पंखुरी अवस्थी ने आगे कहा, ‘हालांकि, मैं पहले ऐसा करने से थोड़ा सा झिझकती थी। मगर, अब मैं ऐसी नहीं हूं। अब ऐसी हरकतों का जवाब देना सीख चुकी हूं। सच तो यह है कि मुझे गर्व है, जो मैंने किया।’
इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए पंखुरी अवस्थी ने अपने असल जीवन में घटती हुई छेड़छाड़ की घटना का जिक्र करते हुए कहा, ‘पिछले दिनों में अपने दोस्तों के साथ बैंगलूरु में घूम रही थी। मैंने स्कर्ट पहना हुआ था। तभी एक शख्स ने मेरे जांघ को छूने का साहस किया। मुझसे उसकी यह गंदी हरकत बर्दाशत नहीं हुई, और मैंने तुरंत पलटकर उसको थप्पड़ रसीद कर दिया।’
तुर्की के लोकप्रिय टीवी शो Fatmagul का भारतीय संस्करण क्या कसूर है अमला का? 3 अप्रैल से स्टार प्लस पर प्रसारित होगा। इस धारावाहिक की कहानी में धर्मशाला को फिट किया गया है। धारावाहिक के बारे में बात करते हुए पंखुरी अवस्थी ने कहा, ‘मैं क्या कसूर है अमला का? का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं क्योंकि मुझे एक बेहतरीन किरदार निभाने का अवसर मिला है। अमला एक अपरंपरागत किरदार है और एक बड़ी जिम्मेदारी है। यह काफी संवेदनशील है और निर्माता निर्देशक ने भारतीय समाज की संवेदनाओं को ध्यान में रखकर इसका निर्माण किया है।’
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।