नवाजुद्दीन सिद्दीकी को इस एक्ट्रेस ने मारा था ज़ोरदार थप्पड़, जानिए क्यों
नवाजुद्दीन सिद्दीकी को इस एक्ट्रेस ने मारा था ज़ोरदार थप्पड़, जानिए क्यों , नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज के दौर के ऐसे एक्टर है जो अपने एक्टिंग के दम से अच्छे अच्छों को लोहा मनवा चुके हैं। गैंग्स ऑफ वासेपुर, रमन राघव, किक, मॉम, बाबुमोशाय बंदूकबाज, बजरंगी भाईजान इन फिल्मों के ज़रिये उन्होंने कम हो वक़्त में दर्शको को दिल में अपनी जगह बनायीं है। इतना ही नहीं आज सुबह से वो गूगल पर अपनी ऑटोबायोग्राफी An Ordinary Life के लिए ट्रेंड हो रहे थे।
My 1st Car-My 1st visit to Police Station-My 1st slap by an actress-All in 1 go. check out my book #AnOrdinaryLifehttps://t.co/NAvOoJ51qM pic.twitter.com/Wqg57fiyHh
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) October 22, 2017
नवाज़ ने अपनी इस किताब के कुछ खास पलों को भी शेयर किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ पुरानी यादों को शेयर किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी पुरानी कार की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, मेरी पहली कार, मेरा पहली बार पुलिस स्टेशन जाना, मुझे पहला थप्पड़ जो कि एक एक्ट्रेस ने मारा था, सब कुछ एक ही जगह, मेरी नई किताब में जानें।
इस किताब में उन्होंने अपनी ज़िन्दगी के कई राजों को खोला है। हाल ही में उनकी किस्मत ने उनका काफी साथ दिया है। ख़बरों की माने तो आज की तारीख में नवाजुद्दीन अब अपनी हर फिल्म के लिए 5 से 6 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं। इतना ही नहीं शाहरुख़ खान की फिल्म रईस के लिए उन्हें 11 करोड़ रुपये तक दिए गए थे। नवाज़ ने यह सब अपने मेहनत और लगन से हासिल किया है। एक वक़्त ऐसा भी था जब वो फिल्मों में साइड रोल लिया करते थे लेकिन आज मुंबई स्तिथ वरर्सोवा में नवाजुद्दीन का एक आलीशान बंगला है। साथ ही उनके पास आज की तारीख में 133 करोड़ से भी ज्यादा की प्रोप्रेटी है।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।