सोनिया शर्मा यानि तेनालीराम सीरियल की चिन्ना देवी से मिले कि नहीं, तो अब मिलिए

सोनिया शर्मा यानि तेनालीराम सीरियल की चिन्ना देवी से मिले कि नहीं, तो अब मिलिए , एक्ट्रेस सोनिया शर्मा सब टीवी के शो तेनालीराम में नज़र आ रही हैं। इस सीरियल में इन्होंने देवराय की पहली पत्नी चिन्ना देवी का किरदार निभाया है। सोनिया ने कम वक्त में जितना काम कर लिया है वो शायद सबके लिए मुमकिन नहीं हो सकता है। सोनिया, चिन्ना देवी के किरदार के बारे में कहती हैं कि दर्शक मुझे बिलकुल नए अवतार में देखेंगे। मुझे भरोसा है कि दर्शक मेरे किरदार को जरूर पसंद करेंगे।

सोनिया शर्मा यानि तेनालीराम सीरियल की चिन्ना देवी से मिले कि नहीं, तो अब मिलिए
Sonia Sharma

मेरठ की रहने वाली सोनिया शर्मा ने एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टीट्यूट से टीवी जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया था। उसके बाद उन्होंने अपनी प्रोफशनल पारी ज़ी न्यूज़ के साथ बतौर क्राइम रिपोर्टर शुरु की। ज़ी न्यूज़ से निकल कर वो स्टार न्यूज़ पहुंची और वहां एक नई ज़िम्मेदारी उनका स्वागत करने के लिए तैयार खड़ी थी। स्टार न्यूज़ में पॉलिटिकल डेस्क पर उन्होंने काम शुरु किया।

सोनिया शर्मा यानि तेनालीराम सीरियल की चिन्ना देवी से मिले कि नहीं, तो अब मिलिए
Sonia Sharma

कहते हैं वक्त आपको मौके देता रहता है। ऐसा ही एक मौका इनकी ज़िंदगी में आया और स्टार न्यूज़ छोड़ कर सोनिया शर्मा मुंबई आ गईं और फोकस टीवी बतौर सीनियर प्रोड्यूसर कम एंकर ज्वाइन कर लिया। अब तक के सफर में सोनिया ने जर्नलिज़्म के लगभग हर पहलू को जी लिया था। हर पहलू से वाकिफ हो चुकी थी।

सोनिया की एंकरिंग देखकर लोगों ने उनसे कहा कि उन्हें एक्टिंग में कोशिश करनी चाहिए। इतना ही नहीं उनके पास लगातार एक्टिंग के ऑफर आने लगे और बस ये बात सोनिया शर्मा पर असर कर गई और उन्होंने जर्नलिज़्म को अलविदा कह कर एक्टिंग की राह पकड़ ली।

सोनिया शर्मा यानि तेनालीराम सीरियल की चिन्ना देवी से मिले कि नहीं, तो अब मिलिए
Sonia Sharma

जैसे जर्नलिज्म में उन्होंने लगभग हर क्षेत्र में काम किया मसलन, रिपोर्टर से लेकर प्रोड्यूसर तक। अनुभव था, कैमरे की समझ थी, एंकरिंग की जानकारी थी। लिहाज़ा एक्टिंग का करियर सोनिया के लिए कोई मुश्किल नहीं था। सोनिया को पहले भोजपुरी फिल्मों के लिए कई ऑफर मिले लेकिन सोनिया शर्मा अपना करियर भोजपुरी से शुरु करने के मूड में नहीं थी। आखिरकार साल 2011 में उन्हें सहारा वन पर टेलीकास्ट होने वाले शो चंद्रकांता में अभिनय का मौका मिला और इस तरह इनकी टेलीवुड में एक्टिंग की पारी शुरु हो गई।

सोनिया शर्मा यानि तेनालीराम सीरियल की चिन्ना देवी से मिले कि नहीं, तो अब मिलिए
Sonia Sharma

चंद्रकांता के बाद इनके पास कलर्स के सीरियल वीर शिवाजी का ऑफर आया जिसमें इनको शिवाजी की पत्नी किरदार मिला था। इन्होंने उसे बाखूबी निभाया। इंडस्ट्री के लोग सोनिया शर्मा की काबिलियत से परिचित हो चुके थे। लिहाज़ा अब कोई परेशानी भी नहीं थी।

सोनिया शर्मा यानि तेनालीराम सीरियल की चिन्ना देवी से मिले कि नहीं, तो अब मिलिए
Sonia Sharma

सोनिया शर्मा ने गॉसिप गंज से बात करते हुए बताया कि इन्होंने काफी शॉर्ट फिल्में भी की जिसमें नीरजा भनोट वगैरह शामिल रहीं। लेकिन ये सफर सिर्फ सीरियल या शॉर्ट फिल्म का ही नहीं है। सोनिया अपने दम पर बॉलीवुड में भी अपना मकाम बना रही हैं। सोनिया की दो फिल्में फ्लोर पर आने वाली हैं। एक तो है ‘ज़िंदगी मुंबई’ और दूसरी फिल्म है ‘जाने अनजाने में’ । जल्द ही आपको तेनालीराम की चिन्ना आपको 70 एमएम के पर्दे पर भी दिखाई देंगी।

सोनिया शर्मा यानि तेनालीराम सीरियल की चिन्ना देवी से मिले कि नहीं, तो अब मिलिए
Sonia Sharma

इसके अलावा हरफनमौला सोनिया शर्मा एक वेब सीरीज़ द रियल गोलमाल में भी काम कर रही हैं जिसके प्रोड्यूसर राम अग्निहोत्री जी हैं। वक्त की परख कैसे इंसान को आसमान की बुलंदियों पर पहुंचा देती है अगर ये सीखना हो तो कोई सोनिया शर्मा से सीखे।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like