सनी लियोन की बेटी बनने से पहले निशा को 11 परिवार ने रिजेक्ट किया था
सनी लियोन की बेटी बनने से पहले निशा को 11 परिवार ने रिजेक्ट किया था , जिस बच्ची निशा कौर को सनी लियोन ने गोद लिया है। उस बच्ची को गोद देने वाली एजेंसी सीएआरए का कहना है कि इस बच्ची को 11 परिवारों के लोग गोद लेने से मना कर चुके थे।
बच्ची को गोद लेने के कुछ दिनों पहले से मीडिया में खबरें आ रही थीं कि सनी लियोन और उनके पति अब एक बच्चेन की प्ला निंग कर रहे हैं। हालांकि उस समय सनी ने अपनी ऐसी किसी प्लाननिंग से इंकार कर दिया था।
एक्ट्रेरस शर्लिन चोपड़ा ने सबसे पहले इस खबर की पुष्टि करते हुए सनी लियोन को घर में आई इस नन्हींे परी के लिए दुआएं दीं। शर्लिन चोपड़ा ने कहा, कि सनी लियोन और डेनियल वेबर के लिए बहुत खुश हूं, जो अपनी जिंदगी में एक नन्हीं परी निशा कौर वेबर का स्वानगत कर रहे हैं। इस प्यादरे से परिवार को मेरा प्या र।
सनी लियोन ने अपनी इस बच्ची का नाम निशा कौर वेबर रखा है। रिपोर्ट्स के अनुसार सनी और उनके पति डेनियल बेवर ने यह बच्ची महाराष्ट्र के लातूर से गोद ली है। इस बात की पुष्टि खुद सनी लियाने ने अपनी ट्वीट के जरिए की है।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।