होली खेलने के बाद कभी भी तापसी के मां-बाप नहीं पहचान पाते थे अपनी बेटी को
होली खेलने के बाद कभी भी तापसी के मां-बाप नहीं पहचान पाते थे अपनी बेटी को , फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू मुताबिक वे कॉलेज में जमकर होली खेला करती थी और लगा हुआ रंग छुटे नहीं छूटता था।तापसी पन्नू की जल्द फिल्म ‘नाम शबाना’ रिलीज होने वाली है। जिसमें अक्षय कुमार और अनुपम खेर की भी मुख्य भूमिका है।
तापसी कहती हैं, ‘जब मैं 18 -19 साल की थी तब पागलों की तरह होली खेला करती थी। दिल्ली में होली गंदी तरह से खेली जाती है। पिताजी ने बोल-बोल के दिमाग में डाल दिया कि यह कैसा त्यौहार है पहले गंदे हो जाओ और फिर नहा लो। फिर मुझे आभास हुआ कि पहले गंदे हो जाओ फिर अपने शरीर को कलर निकालने के लिए रगड़ते रहो। वैसे मुझे होली के मौके पर मिठाई खाना और नाचना पसंद है।’
फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपनी यादगार होली के बारे में दिलचस्प बात बताई है। तापसी ने माना कि इन दिनों अब वे होली खेलने से परहेज करती हैं पर एक समय ऐसा भी था जब वो जमकर होली खेला करती थीं। तापसी ने बताया कि हम हमारे कॉलोनी में गुब्बारे फेंकने की कॉम्पीटिशन रखते थे। एक बालकनी से दूसरी बालकनी में गुब्बारों की बरसात करते थे। तापसी ने बताया कि, वो कॉलेज के दिनों में भयंकर होली खेला करती थी। घर पर आने के बाद मां – पिता पहचान नहीं पाते थे। इसके अलावा उन्हें होली में मिठाई खाना और नाचना उन्हें काफी अच्छा लगता है।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।