ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी मां को अपने ही साथ रखना चाहती हैं
ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी मां को अपने ही साथ रखना चाहती हैं लेकिन उनकी मां को उनके साथ रहने में संकोच हो रहा है। दरअसल अभी कुछ दिन पहले ऐश्वर्या राय बच्चन की मां जिस अपार्टमेंट में रहती हैं उसमें आग लगी गई थी। जिसके बाद से ऐश्वर्या राय बच्चन काफी परेशान चल रही हैं।
बता दें कि इस साल की शुरुआत में ही ऐश्वर्या के पिता कृष्णराज राय का देहांत हो गया था जिसके बाद से वृंदा इस घर में अकेले ही रह रही हैं।लामेर बिल्डिंग स्थित मां के घर में जबसे ये हादसा हुआ है तबसे ऐश्वर्या उनके लिए चिंतित हो रही हैं।
ऐश्वर्या चाहती हैं कि उनकी मां अब उनके साथ उनके ही घर पर रहे। एक ऑनलाइन मीडिया पोर्टल के मुताबिक ऐश्वर्या के एक क्लोज सोर्स ने रिवील किया है कि वृंदा के अपार्टमेंट में अकेले रहने की वजह से ऐश्वर्या और अभिषेक काफी परेशान हो रहे थे, इसलिए वो उन्हें अपने साथ ही रहने के लिए मना रहे हैं।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।