अजय देवगन ने अपनी गलती की वजह से मांगी इस शख्स से सरेआम माफी!

अजय देवगन ने अपनी गलती की वजह से मांगी इस शख्स से सरेआम माफी! बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की फिल्म हेलिकॉप्टर ईला बहुत जल्द रिलीज होने वाली हैं। जिसके चलते फिल्म का ट्रेलर रविवार को रिलीज किया गया। इस ट्रेलर के रिलीज के बाद बहुत बड़ी गलती सामने आ गई हैं। जिसके लिए अजय देवगन ने ट्वीट करके माफी मांगी हैं।

दरअसल, फिल्म ‘हेलिकॉप्टर ईला’ का ट्रेलर रिलीज तो हो गया, लेकिन इस के ट्रेलर में लिरिसिस्ट स्वानंद किरकिरे का नाम के बिना। अनजाने में उनके नाम का जिक्र ही नहीं किया गया। अजय ने अपनी गलती को सुधारते हुए सोशल मीडिया पर इसी चीज के लिए माफी मांगी है।

अगर आप ट्रेलर को देखेंगे तो आपको पता चलेगा की, काजोल इस फिल्म में सिंगर की भूमिका में हैं। अपने बेटे के लिए वो अपने सपनों को पीछे छोड़ देती हैं। फिल्म में काजोल अपने बेटे से बहुत प्यार करती हैं। अपनी पूरी जिंदगी बेटे के जीना चाहती हैं।

लेकिन जब बेटा बड़ा हो जाता हैं, तो काजोल का प्यार उसे घुटन लगता हैं और काजोल से दूर वो घर छोड़ कर चला जाता हैं। इस फिल्म अजय देवगन के साथ मिलकर जयंतीलाल गड़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं। प्रदीप सरकार फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं। 7 सितंबर को यह फिल्म रिलीज होगी।

अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘फिल्म हेलिकॉप्टर ईला का ट्रेलर में हमने गलती से लिरिसिस्ट स्वानंद किरकिरे का नाम मिस कर दिया हैं। मैं इसके लिए माफी मांगता हूं। इसे हम ठीक कर रहे हैं।’

कुछ घंटो पहले रिलीज इस ट्रेलर को 4 लाख 17 हजार 199 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इस ट्रेलर को ट्रेलर अजय के वैरिफाइड यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया। इस फिल्म को कहानी एक सिंगल मदर इला की लाइफ पर आधरित हैं। साथ ही आपको बता दें, आनंद गांधी के गुजराती प्ले बेटा कगाडो पर बनी हैं।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमेंTwitterपर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like