रियल लाइफ में भी किसी की शादी में दीवानी हो गई थीं अक्षरा हसन
रियल लाइफ में भी किसी की शादी में दीवानी हो गई थीं अक्षरा हसन , अक्षरा हसन इन दिनों विवान शाह के साथ फ़िल्म लाली की शादी में लड्डू दीवाना में मस्ती करती नजर आ रही हैं, लेकिन रियल लाइफ में भी वह किसी की शादी में दीवानी हो गयी थीं। अक्षरा कहती हैं, ”मुझे याद है कि उस शादी में हमने जम कर खाना भी खाया था और लोग यह बात खूब दोहरा रहे थे कि शादी मोतीचूर का लड्डू होता है। जो खाये पछताए, जो ना खाये पछताए। उस वक़्त मुझे इसका मतलब समझ नहीं आता था। अब आता है।”
अक्षरा इस फिल्म को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं। फ़िल्म जल्द ही रिलीज़ होने वाली है। उनकी ये दूसरी फ़िल्म है। अक्षरा ने शमिताभ से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था। अक्षरा ने बताया कि उनकी ज़िंदगी की सबसे क्रेजी शादी वह शादी थी, जो उन्होंने तब अटेंड की थी, जब वह बोर्डिंग स्कूल में थीं। मजेदार बात यह थी कि उस शादी का उनके पिता कमल हासन की फ़िल्म अप्पू राजा से खास कनेक्शन था। अक्षरा बताती हैं कि वह बोर्डिंग में थीं और उनकी एक दोस्त की शादी थी। बकौल अक्षरा उन्होंने आज तक ऐसी शादी कभी नहीं देखी थी।
उस शादी का थीम उनके पिता कमल हसन की फ़िल्म अप्पू राजा जैसी थी। पूरा माहौल जो फ़िल्म के लुक में नजर आया था। सो मैंने तुरंत कनेक्ट कर लिया था। फिर उस शादी में जिस गाड़ी से दूल्हा आये थे, वह कार नहीं थी, एक रिक्शा था, जिसे ऊपर से खोल दिया गया था। स्टेज भी कुछ वैसा ही था, जिसमें दूल्हा-दुल्हन खड़े थे और एक-दूसरे को देख कर खूब हंस रहे थे।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।