28000 रुपये भी कभी अक्षय के लिए थे एक सपने की तरह

28000 रुपये भी कभी अक्षय के लिए थे एक सपने की तरह  , अक्षय को ट्रक बनाने वाली एक बेहद मशहूर कंपनी ने अपना ब्रांड एंबेसेडर बनाया है। इसी मौक़े पर अक्षय ने अपने शुरुआती दिनों के बारे में ये खुलासा किया। अक्षय ने बताया कि उन्होंने पहली कार 28000 रुपए में ख़रीदी थी और इसे किश्तों में अदा किया था। हालांकि आज अक्षय के पास ना पैसों की कमी है और ना कारों की। वक़्त बचाने के लिए प्राइवेट जेट से उड़ना भी अक्षय के लिए मामूली बात है।

अक्षय को जिस कंपनी ने अपना ब्रांड एंबेसेडर नियुक्त किया है, वो नमक भी बनाती है और इस ब्रांड से जुड़ने की अक्षय ने यही सबसे बड़ी वजह बताई। अक्षय ने कहा कि वो इस ब्रांड से अपने आप को इमोशनली जुड़ा हुआ महसूस करते हैं, क्योंकि उनकी मां इसी ब्रांड का नमक और दूसरी चीज़ें इस्तेमाल करती थीं।

अब इससे अक्षय का नाम जुड़ा है तो उनकी मां को लगता है कि अक्षय खुद भी भरोसेमंद ब्रांड बन चुके हैं। अक्षय को इस ब्रांड के लिए 16 शहरों और दस हज़ार लोगों के सर्वे के आधार पर चुना गया है, क्योंकि इस सर्वे में अक्षय सबसे ज़्यादा पॉप्यूलर बनकर निकले। साथ ही सबने उनको सबसे फिट एक्टर भी माना।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like