वरुण धवन को हॉलीवुड स्टार ने दिया ऐसा ऑफर कि वरूण की बांछें खिल गईं

अमांडा सेरनी ने ट्वीट कर वरूण के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की

वरुण धवन को हॉलीवुड स्टार ने दिया ऐसा ऑफर कि वरूण की बांछें खिल गईं, बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने बॉलिवुड में अलग जगह बनाई है। आने वाले समय में उनकी कई फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं। इसके साथ ही वह सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहते हैं।

अब ऐसा लगता है कि वरुण की पॉप्युलैरिटी हॉलीवुड तक पहुंच गई है। इसका खुलासा मेन्स मैगजीन मॉडल और इंटरनैशनल सोशल मीडिया स्टार अमांडा सेरनी के ट्वीट से हुआ है।

हाल ही में अमांडा ने अपने ट्विटर अकाउंट से वरुण धवन को टैग करते हुए पूछा, ‘तो वरुण… हम कब मेरी पहली बॉलिवुड मूवी एकसाथ कर रहे हैं?’  इस पर वरुण ने मजेदार जवाब देते हुए लिखा, ‘हा हा जल्द ही… मेरे पास एक प्लान भी है। वैसे सच में आपके पास कुछ उत्साही फैंस हैं।’

अमांडा और वरुण के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने अलग-अलग रिऐक्शन दिए। किसी ने कहा कि अगर अमांडा अब बॉलीवुड फिल्म करेंगी तो फिल्म बेशक सुपरहिट होगी तो किसी ने कहा कि अमांडा आप लकी हैं जो वरुण के साथ काम करने का मौका मिलेगा क्योंकि उनकी किताब में फेल और पास नहीं होता। वह एक लकी चार्म हैं।

सोशल मीडिया स्टार अमांडा को 2016 में फिल्मी ‘द बेट’ में पहली बार क्रेडिट मिला। वह फिलहाल लॉस एंजलिस में रहती हैं। उन्हेंं कॉमेडी सेंट्रल चैनल पर प्रसारित होने वाले ‘एडम डिवाइन्सप हाउस पार्टी’ में एक्िंेंंग के लिए खूब सराहना मिली।

अमांडा डीजे चकी, एली रॉथ और डिल्लॉ।न फ्रांसिस के म्यूटजिक वीडियोज में भी नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा वो एचबीओ पर प्रसारित होने शो ‘हेल्लो् लेडीज’ और ‘द लेट लेट शो विद जेम्सस कॉर्डन’ में भी नजर आ चुकी हैं। अमांडा का नाम प्रतिष्ठिित बिजनेस मैगजीन फोर्ब्सि के ’30 अंडर 30′ की लिस्टज में भी आ चुका है। वह खूब चैरिटी करती हैं और एक फाउंडेशन भी चलाती हैं।

जाहिर तौर पर अमांडा को लेकर अब हम भारतीयों में दिलचस्‍पी बढ़ गई है। जानकारी के लिए बता दें कि अमांडा अमेरिका के पिट्सबर्ग की रहने वाली हैं और उनका जन्‍म 26 जून 1991 को हुआ है। अमांडा सोशल मीडिया ट्विटर, इंस्‍टाग्राम और वाइन वीडियोज पर खास धमक रखती हैं।

इस प्‍लेटफॉमर्स पर उनके करोड़ों फैंस हैं, जिनके लिए अमांडा लगातार कॉमिक वीडियो क्‍ल‍िप्‍स अपलोड करती हैं। उनके वीडियोज बोल्‍ड होने के साथ ही कॉमेडी का तड़का लिए होते हैं। यूट्यूब पर भी अमांडा की खूब चर्चा रहती है।

उनका एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें वो उन वीडियोज का मजाक बनाती दिख रही हैं, जो केला खाने के तरीके को वल्‍गर अंदाज में पेश करते हैं। साल 2011 के अक्‍टूबर महीने में अमांडा प्‍लेबॉय की प्‍लेमेट रह चुकी हैं। इसके कुछ दिन बाद ही उन्‍होंने अपना मॉडलिंग करियर भी शुरू कर दिया।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमेंTwitterपर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like