अमिताभ बच्चन ने कहा, नए कलाकारों से लगता है डर कि ये आपको कहीं खा ना जाएं
अमिताभ बच्चन ने कहा, नए कलाकारों से लगता है डर कि ये आपको कहीं खा ना जाएं, अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा है कि वह रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और राजकुमार राव जैसे नयी पीढ़ी के अभिनेताओं का बहुत आदर करते हैं, जो अपनी कला के स्तर को उस ऊंचाई तक ले गये हैं कि जहां उनके साथ काम करने में भी वह डर महसूस करते हैं।
बच्चन ने कहा कि वह अपनी कला को अब भी निखारने की कोशिश करते हैं जबकि युवा अभिनेता पहले से सेट पर तैयारी के साथ पहुंचते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘आलिया, अनुष्का शर्मा, दीपिका पादुकोण, जैसी अभिनेत्रियों की नयी पीढ़ी इतनी सक्षम होती है कि आप उनके साथ काम करते हुए एकबारगी यह सोच के डर जायें कि वे आपको खा ही जायेंगे। ये सभी कमाल के हैं।’’
उन्होंन कहा, ‘‘सुशांत सिंह राजपूत, वरुण धवन, राजकुमार राव और कार्तिक आर्यन को देखिये। मैं उनके अभिनय को देखकर इतना वि’’ल हो जाता हूं कि मैं उन्हें चिट्ठी लिखता हूं और फूल भेजता हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं सौभाग्यशाली हूं कि मैं उस दौर में भी मौजूद था जब मैंने मीना (कुमारी) जी, नूतनजी, वहीदा रहमान जी को देखा और अब आलिया एवं रणबीर (ब्रह्मास्त्र के अपने सह कलाकारों) जैसे सितारों के साथ काम करने का मौका मिल रहा है… यह अकल्पनीय है।’’
बच्चन यहां ‘कौन बनेगा करोड़पति’ 10वें संस्करण के लॉन्च के मौके पर बोल रहे थे। इस लोकप्रिय खेल कार्यक्रम का प्रसारण सोनी चैनल पर तीन सितंबर से होगा।
बच्चन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें बरसों-बरस लगे और हम अब भी अपनी कला को निखारने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन ये लोग सेट पर पहले दिन आते है और इन्हें यह पता होता है कि उन्हें क्या करना है। इनमें गजब का आत्मविश्वास और परिपक्वता है।’’
75 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि वह खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें दो पीढ़ियों के अभिनेताओं के साथ काम करने का मौका मिला।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।