महेश भट्ट को हर फिल्म साइन करने से पहले गुरु दक्षिणा देते हैं अनुपम खेर

महेश भट्ट आज अपना 72 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। महेश भट्ट की लाइफ से कई दिलचस्प किस्से जुड़े हैं लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं उनकी जिंदगी से जुड़ा सबसे दिलचस्प किस्सा, जिसके बारे में बेहद कम लोग ही जानते हैं।

दरअसल अनुपम खेर अपनी हर फिल्म से पहले महेश भट्ट को पैसे देते हैं वो भी बतौर गुरु दक्षिणा।बता दें कि साल 1984 में रिलीज हुई महेश भट्ट की फिल्म ‘सारांश’ में अनुपम खेर महज 34 साल की उम्र में एक बुजुर्ग (65 साल) का किरदार अदा किया था।

ये किरदार उनके करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस साबित हुआ। फिल्म में अनुपम के लिए अपनी उम्र से तीन गुना ज्यादा बड़े उम्र का रोल अदा करना काफी चुनौती भरा था।

दर्शकों के साथ ही इस किरदार को क्रिटिक्स ने भी सराहा था। ‘सारांश’ फिल्म के बाद ही अनुपम खेर और महेश भट्ट एक-दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए थे। दोनों का दोस्ताना आज भी कायम है।

इस बात का खुलासा अनुपम खेर ने खुद अपने चैट शो ‘कुछ भी हो सकता है’ में किया था। अनुपम ने बताया था कि वह जब भी महेश से मिलते हैं उन्हें भेंट के रूप में कुछ पैसे जरूर देते है।

इसके पीछे की वजह है कि महेश भट्ट की वजह से ही अनुपम खेर को बॉलीवुड में करियर बनाने में मदद मिली थी।

बताया जाता है कि पिछले तीन दशकों से अनुपम किसी भी फिल्म को साइन करते हैं या फिर किसी बड़े प्रोजेक्ट को लेकर अप्रोच किया जाता है तो अनुपम एकबार महेश भट्ट से जरूर सलाह लेते हैं।

इसके साथ ही अनुपम डायरेक्टर को गुरू दक्षिणा के रूप में छोटी सी भेंट भी देते हैं। उन्होंने अपने एक ब्रिटिश शो के लिए महेश भट्ट को छोटी सी रकम भेंट में दी थी।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like