किशोर कुमार की बायोपिक बनाना लोहे के चने चबाने जैसा है
किशोर कुमार की बायोपिक बनाना लोहे के चने चबाने जैसा है , फिल्म निर्देशक अनुराग बासु ने माना है कि जाने माने गायक और अभिनेता किशोर कुमार के जीवनी पर फिल्म बनाना बहुत ही मुश्किल काम है क्योंकि इससे कानूनी पचड़े में पड़ने का खतरा है।
रणबीर ने भी उनकी सहमति जताते हुए कहा कि अनुराग हमेशा हमेशा फील गुड वाला सिनेमा बनाते हैं और जग्गा जासूस आपको हमारी बर्फी से बहुत अलग लगेगी। फिल्म जग्गा जासूस 14 जुलाई को रिलीज़ हो रही है, इसमें रणबीर कपूर के साथ कटरीना कैफ की जोड़ी है।
बता दें कि कुछ साल पहले रणबीर कपूर और अनुराग बासु ने किशोर कुमार का बायोपिक बनाने की तैयारी कर ली थी लेकिन बाद में उन्होंने वो आइडिया लगभग ड्रॉप कर दिया। मुंबई में अपनी फिल्म जग्गा जासूस के लिए आये अनुराग बासु ने बताया कि किशोर कुमार के जीवन पर फिल्म बनाना आसान नहीं है।
किशोर दा ने कौन का कदम किस लिए उठाया था, इस समझना बहुत मुश्किल है। बायोपिक बनाने के लिए उनसे जुड़े लोगों की सहमति लेनी पड़ती है जिसमें समय लगता है और साथ ही कुछ भी अधूरा रह जाय तो लीगल ट्रबल होने का ख़तरा अलग से। इस मौके पर अनुराग बासु ने जग्गा जासूस को एक पारिवारिक फिल्म करार देते हुए कहा इसे हर उम्र के लोग पसंद करेंगे।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।