अनुराग कश्यप ने 500 रूपए रोजाना की कमाई के दिनों को किया याद

अनुराग कश्यप ने अपने शुरुआती मेहनत के दिनों को याद किया । जब वह साल 1994 के दौरान छोटे-छोटे रोल करके दिनभर के लिए 500 रूपए की कमाई करते थे। दरअसल इसकी जानकारी अनुराग ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी। जब सोशल मीडिया पर अनुराग की पुरानी तस्वीरें वायरल हुई, जंहा वह पुलिस के केमियो रोल में नजर आ रहें थे।

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहीं तस्वीर में, अनुराग कश्यप एक पुलिसवाले के किरदार में नजर आ रहें हैं। अनुराग एकदम यंग दिखाई दे रहें हैं। और वह फिल्म है साल 2000 की ‘गैंग’ जिसे साल 1994 में अनुराग ने शूट किया गया था। गैंग फिल्म को मजहर खान ने डायरेक्ट किया ।

तस्वीर में अनुराग कश्यप एक सीन में पुलिस के किरदार में एक्टिंग करते नजर आए और वहीं तस्वीर को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। इसी तस्वीर को देखकर अनुराग ने भी इसे अपने अकाउंट पर शेयर किया और शूटिंग की जानकारी दी।

अनुराग कश्यप ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा,’ जब मैं रोजाना 500 रूपए की कमाई के लिए यहा से वहां काम ढूंढा करता था। यह सीन साल 1994 में मैंने शूट किया था। और फिल्म साल 2000 मे रिलीज हुई। अनुराग द्वारा शेयर की गई जानकारी को लोग पसंद कर रहें हैं और उनकी मेहनत को भी सराह रहें हैं।

बता दें कि, हाल ही में एक्ट्रेस पायल घोष द्वारा अनुराग पर सैक्सुअल हरैसमेंट का केस वाईल किया गया था । अनुराग कश्यप पर लगाए गए इस आरोप को अनुराग ने पहले ही खारिज करते हुए उनके वकील द्वारा जारी किए गए स्टेटमेंट को सोशल मिडिया पर शेयर किया था।

और यह बताया था कि यह सब आरोप गलत और बेबुनियाद है। इसी के साथ अनुराग की एक्स वाइफ आरती बजाज और कल्की कोचलीन अनुराग के सपोर्ट में खड़ी नजर आई और इस मामले को गलत बताया। इसके साथ ही बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों ने भी अनुराग को सपोर्ट किया।

बॉलीवुड अभिनेत्रियों द्वारा भी अनुराग को सपोर्ट करने पर पायल ने नाराजगी जताई थी और कहा था कि,’ अनुराग कश्यप ने इन सभी को फिल्मों में काम करने का मौका दिया इसलिए यह अनुराग के खिलाफ नहीं बोल रही यह गलत है कि इन्होंने महिला होते हुए भी मेरा साथ नही दिया।’ वहीं हाल ही में पूछताछ के दौरान अनुराग वर्सोवा पुलिस स्टेशन भी पहुंचे थे। जंहा पूछताछ के बाद अब भी केस की जांच शुरू हैं।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें

You might also like