रोमांस किंग शाहरुख़ ख़ान निकले इमरान हाशमी से आगे, भूतनी को किया किस

रोमांस किंग शाहरुख़ ख़ान निकले इमरान हाशमी से आगे, भूतनी को किया किस , शाहरुख़ ख़ान रोमांस किंग है। जहां जाते हैं वहां ये लोगों का दिल जीत लेते हैं और ख़ास कर लड़कियों का। क्यूट डिंपल वाली स्माइल और अपनी बाहें फैला कर SRK अपने प्यार और चार्म का जलवा हर जगह दिखाते हैं। लेकिन, क्या आपको पता है शाह रुख़ किसी भूतनी के साथ भी रोमांस कर सकते हैं और उन्होंने किया भी है।

दरअसल, यह भूतनी कोई और नहीं बल्कि फिल्लौरी अनुष्का शर्मा है। जी हां, अनुष्का अपनी फिल्म को प्रमोट करने में कोई कमी नहीं छोड़ रही और ऐसे में उनका साथ शाह रुख़ भी दे रहे हैं। दिलजीत दोसांझ और सूरज शर्मा के साथ अनुष्का की फिल्लौरी 24 मार्च 2017 को रिलीज़ होगी।

जी हां, जब वो अपने घर के स्टडी-रूम में अपने फैन्स के लिए वीडियो बना रहे थे और लोगों को बता रहे थे कि अन्धविश्वास और भूत वग़ैरह कुछ नहीं होते, ठीक उसी समय एक भूतनी वहां पहुंच जाती है। पहले तो शाह रुख़ डर जाते है पर फिर उस भूतनी के साथ रोमांस करने लग जाते हैं। और तो और यह विडियो शाहरुख़ ने अपने सोशल अकाउंट पर भी शेयर किया है।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like