जैसन मोमोआ ने अपने आलोचकों का मुहं किया बंद, दिया ऐसा जवाब कि..

जैसन मोमोआ ने अपने आलोचकों का मुहं किया बंद, दिया ऐसा जवाब कि.. , जस्टिस लीग में एक्वामैन का किरदार निभा रहे जैसन मोमोआ ने अपने आलोचकों को सटीक जवाब दिया है। जैसन मोमोआ के आलोचक यह कह रहे थे कि फिल्म में उनके कई सीन हटा दिए गए हैं।

जैसन मोमोआ ने कहा, ‘फिल्म से कई चीजें हटाई गईं हैं, लेकिन यह मेरी फिल्म नहीं है। यह एक बड़ा प्रोजेक्ट है जिसमें तीन नए कैरेक्टर्स को लाया गया है। इसमें एक्वामैन के अलावा फ्लैश और साइबोर्ग को भी लाया गया है।’

उन्होंने कहा कि फिल्म से एक्वामैन  के कुछ सीन हटा दिए गए हैं, लेकिन यह बात समझनी होगी कि यह सोलो एक्वामैन की फिल्म नहीं है। बल्कि इस फिल्म में कई और सुपरहीरो हैं। गौरतलब है कि इस फिल्म में बैटमैन, वंडर वुमन, एक्वामैन, द फ्लैश और साइबोर्ग नजर आने वाले हैं।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like